Car Trending Features: भारत में कार बाजार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. वाहन निर्माता कंपनियां कारों की खूब बिक्री कर रही हैं. इस तेजी के पीछे का एक बड़ा कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए कार में कई एडवांस्ड फीचर्स का जोड़ा जाना भी है. ऐसे में आपको भी कारों में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए.
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
ADAS फीचर एक ऐसी तकनीक है जो कार चलाते समय ड्राइवर को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है. ADAS फीचर में लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग समेत कई अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. कई कार कंपनियां अपनी कारों में लेवल-2 ADAS फीचर दे रही हैं.
ट्विन सिलेंडर सीएनजी तकनीक
सीएनजी कारें कम प्रदूषण करती हैं और इनकी लागत भी सस्ती होती है. सीएनजी कार में बड़ा टैंक होने की वजह से कार का बूट स्पेस कम हो जाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए अब ट्विन सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है. ऐसे में कार में एक बड़े सीएनजी सिलेंडर की जगह दो छोटे सिलेंडर इस्तेमाल किए जाने लगे हैं इससे बूट स्पेस बढ़ गया. इसके अलावा इसमें कार के स्पेयर टायर को कार के नीचे फिट कर दिया जाता है.
हेड ऑफ डिस्प्ले
कार में हेड्स अप तकनीक सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमे ड्राइवर को स्पीड, नेविगेशन और कई अन्य तरह की चेतावनियां आसानी से बिना सड़क से ध्यान हटाए आसानी से मिल जाती हैं. यह फीचर यात्रा के दौरान ड्राइवर को जागरूक रखता है.
वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें
जिन कारों में वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें इस्तेमाल की जाती हैं, उनमें ये ठंड के मौसम में गर्मी और गर्मियों के दौरान ये सीट की सतह से ठंडी हवा देती हैं. ऐसे में कार के बाहर चाहे कोई भी मौसम हो, आपको कार के अंदर बेहद आरामदायक अनुभव मिलेगा. यह फीचर आजकल कई सस्ती कारों में भी मिलने लगा है.
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
देश ने हर साल गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में कार से सफर करते समय गाड़ी के तापमान को नियंत्रित करने के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर का होना बहुत जरूरी है, जिससे केबिन के तापमान को कंट्रोल करके एसी के फंक्शन को बहुत आसानी से मैनेज किया जाता है.
यह भी पढ़ें -
भारत में जल्द दस्तक दे सकती है नई 5-Door Mini Cooper, कंपनी ने उठाया पर्दा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI