Triumph 400 Maintenance: रॉयल एनफील्ड 350 से कम है ट्रायंफ 400 की मेटेनेंस कॉस्ट, बजाज ने दी जानकारी
स्पीड 400 का मुकाबला केटीएम 390 से होता है, जिसमें केवल 1.6 लीटर तेल की खपत होती है और यह एक बार ऑयल चेंज कराने पर 7,500 किमी तक चल सकती है.
Triumph Speed 400: बजाज-ट्रायम्फ ने ज्वाइंट वेंचर के तहत भारत में अपनी पहली मोटरसाइकिल स्पीड 400 को लॉन्च किया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये है. यह रॉयल एनफील्ड की जे-सीरीज़ 350cc लाइनअप की तुलना में दोगुनी पॉवर और ढेर सारे फीचर्स से लैस है, और इसके बाद भी यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc से केवल 8,000 अधिक महंगी है. तो क्या इसकी सर्विस/स्पेयर्स भी महंगे होने वाले हैं? इस सवाल का बजाज ने जवाब दिया है.
कंपनी ने क्या कहा
बजाज का कहना है कि सर्विस/मेंटेनेंस के मामले में भी ट्रायम्फ 400, रॉयल एनफील्ड से आगे होगी. बजाज-ट्रायम्फ 10,000 मील पर सर्विस का दावा कर रही है. जबकि इसमें 16,093 किमी पर ऑयल चेंज कराने की आवश्यकता पड़ती है. यदि कोई बाइक एक साल में 16,000 किमी नहीं चलती है तो वर्ष में एक बार तेल बदलवाने की जरूरत पड़ती है. ट्रायम्फ इंडिया 2 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की माइलेज वारंटी भी दे रही है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 सर्विस और मेंटेनेंस
ट्रायम्फ ने यह भी घोषणा की कि स्पीड 400 के रखरखाव की लागत रॉयल एनफील्ड की तुलना में कम होगी. हालांकि प्रीमियम ब्रांडों की सर्विस आमतौर पर महंगी होती है. ऐसा लगता है कि ट्रायम्फ वाहन के सेगमेंट के अनुसार चार्ज कर रही है न कि ब्रांड के अनुसार. रॉयल एनफील्ड, अपने 350cc लाइनअप के लिए 10,000 किमी पर ऑयल चेंज कराने की सलाह देती है और ल्यूबिंग और सामान्य जांचों के लिए 5,000 किमी या साल में एक बार सर्विस कराने की सलाह देती है. प्रत्येक 10,000 किलोमीटर की सर्विस के लिए रॉयल एनफील्ड लगभग 2,000 रुपये की सर्विस कॉस्ट पड़ती है.
कितनी होती है ऑयल की खपत
10,000 मील पर सर्विस, ट्रायम्फ के वैश्विक पोर्टफोलियो के अनुरूप है. लेकिन भारत में तापमान अधिक रहता है और यहां ट्रायम्फ के गृह क्षेत्र ब्रिटेन की तुलना में आमतौर पर बहुत अधिक धूल होती है. इस 16,093 किमी पर सर्विस के पीछे एक तार्किक तर्क होना चाहिए. कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि स्पीड 400 कितना तेल कंज्यूम करती है और तेल का कॉन्फ़िगरेशन क्या है? ट्रायम्फ स्पीड 400 कई मामलों में बड़ी बाइक स्पीड 900 के समान है और यह भी 16,093 किमी पर सर्विस का दावा करती है, लेकिन इसमें लगभग 3.3L से 3.5L तेल की खपत होती है.
केटीएम की सर्विस
स्पीड 400 का मुकाबला केटीएम 390 से होता है, जिसमें केवल 1.6 लीटर तेल की खपत होती है और यह एक बार ऑयल चेंज कराने पर 7,500 किमी तक चल सकती है. हालांकि कंपनी दावा करती है कि उसकी बाइक में रॉयल एनफील्ड 350 के मुकाबले कम सर्विस कॉस्ट लगती है.