Triumph Bike Discount: प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी ट्रॉयम्फ ने अपनी दो बाइक्स पर 10 हजार रुपये डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. ट्रॉयम्फ स्पीड 400 और ट्रॉयम्फ स्क्रैंबलर 400 एक्स कंपनी की दो बेहतरीन बाइक्स मानी जाती हैं. अब दोनों बाइक्स की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए यह ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई 2024 तक मान्य रहेगा.
एक साल में बिके इतने यूनिट्स
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स को लॉन्च हुए करीब 1 साल हो गए हैं. इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर बनाया है. इसके अलावा इन बाइक्स को कंपनी भारत, यूके, जापान सहित करीब 50 देशों में बेचती है.
इन दोनों बाइक्स की साल भर में 50 हजार यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जिसका मतलब है कि इन बाइक्स को लोगों ने काफी पसंद किया है. ऐसे में अब कंपनी इन दोनों बाइक्स की सालगिरह पर ग्राहकों को इनकों खरीदने पर 10 हजार रुपये की छूट प्रदान कर रही है.
क्या है कीमत
ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमतों की बात करें तो अब इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत घटकर 2.24 लाख रुपये हो गई है. वहीं ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400 X की एक्स शोरूम कीमत अब 2.54 लाख रुपये हो चुकी है. भारतीय बाजार में इन बाइक्स का मुकाबला रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स से होता है. वहीं माना जा रहा है कि 17 जुलाई को रॉयल एनफिल्ड की आने वाली नई बाइक गुरिल्ला 450 से भी इन बाइक्स का मुकाबला हो सकता है.
दमदार है इंजन
ट्रॉयम्फ ने अपनी इन बाइक्स में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 40 पीएस की मैक्स पावर के साथ 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400 एक्स में भी कंपनी ने 4 वॉल्व DOHC सिलेंडर वाला 398 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये भी स्पीड 400 के जैसा ही पावर जनरेट करता है. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 एक बेहतरीन रोडस्टर बाइक मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Vespa Dragon Edition: Vespa के नए स्कूटर ने मार्केट में मचाया तहलका, इतनी कीमत पर आ जाएंगी तीन मारुति सुजुकी ऑल्टो
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI