Triumph Bonneville T120 Special Edition: बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने बोनेविले टी120 के स्पेशल एडिशन मॉडल को मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को बोनेविले टी120 एल्विस प्रेसले (Triumph Bonneville T120 Elvis Presley) नाम दिया है. ट्रायम्फ ने इस स्पेशल एडिशन बाइक के केवल 925 यूनिट्स को ही पूरे ग्लोबल मार्केट के लिए उतारा है. 


कंपनी ने स्पेशल एडिशन कार को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारा है. कंपनी इस बाइक को स्पेशल रेड और सिल्वर कलर स्कीम में लेकर आई है.


हर बाइक को मिलेगा स्पेशल नंबर


ट्रायम्फ अपनी इस स्पेशल एडिशन की सभी मोटरसाइकिल को एक अलग नंबर देने वाली है, जो कि यूनिक एल्विस पर्सले की एक गोल्ड डिस्क पर दिया जाएगा. साथ ही ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को अथॉन्टिसिटी का साइन्ड सर्टिफिकेट भी देगी.




मोटरसाइकिल और म्यूजिक का कॉम्बिनेशन


ट्रायम्फ बोनेविले टी120 के स्पेशल एडिशन में लोगों को मोटरसाइकिल और म्यूजिक का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिलने वाला है. जिन लोगों को मोटरसाइकिल से भी प्यार है और वो लोग म्यूजिक भी पसंद करते हैं, तो उनके लिए इस बाइक को खरीदने का सुनहरा मौका है. इस एल्विस पर्सले लिमिटेड एडिशन में ये स्पेशल कॉम्बिनेशन दिया गया है.


ट्रायम्फ बोनेविले टी120 का पावरट्रेन


ट्रायम्फ ने स्पेशल एडिशन बाइक के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 1200 cc पैरेलल-ट्विन के इंजन को जारी रखा गया है, जो कि 270-डिग्री firing order का इस्तेमाल करता है. इस इंजन से 6,550 rpm पर 78.9 bhp की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 105 Nm का पीक टॉर्क प्राप्त होता है. इस बाइक में 6-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. इस बाइक के लिए सर्विस इंटरवल 16 हजार किलोमीटर या 12 महीने रखा गया है.


कैसा है बाइक का स्ट्रक्चर?


बोनेविले टी120 में ट्विन क्रेडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि ट्यूब्यूलर स्टील का बना हुआ है. इस बाइक में फ्रंट व्हील के लिए ट्विन 310 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं और बैक व्हील के लिए 255 mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है. इस बाइक में डुअल-चैनल ABS का फीचर भी दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Scam on Petrol Pump: पेट्रोल और डीजल भरवाते वक्त रहें सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ये स्कैम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI