Triumph Dayton 660 to be launched : डेटोना 660, ट्रायम्फ की बाइक का एक नया वेरिएंट है, जो अपनी बेहतरीन डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारी जा रही है. डेटोना 660 को लेकर बाइक लवर्स में भारी उम्मीदें हैं, और इसका लॉन्च भारतीय बाजार में एक नई लहर लेकर आ सकता है.


कब लॉन्च होगी ट्रायम्फ डेटोना 660?


इस नई बाइक के साथ, ट्रायम्फ ने अपनी इंजीनियरिंग और इनोवेशन के बारे में बताया है, जो इसे बाकी स्पोर्ट्स बाइक्स से अलग बनाता है. ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई डेटोना 660 की लॉन्च डेट 29 अगस्त बताई है, जो अपने नए और बेहतर फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स बाइक इस्तेमाल करने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है.


यह नई बाइक ट्रायम्फ की डेटोना  सीरीज का अपडेटेड वर्ज़न है, और इसकी वजह से मोटरसाइकिल एन्थूज़ीऐस्ट के बीच काफी उत्साह है. डेटोना 660 के साथ, ट्रायम्फ ने एक ऐसा मॉडल पेश किया है जो बाकी बाइक को कड़ी टक्कर देने वाला है. यह लॉन्च भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एक नई दिशा लेकर आ सकती है.




ट्रायम्फ डेटोना 660 की पावर


यह बाइक ट्रायम्फ की ट्राइडेन्ट 660 और टाइगर स्पोर्ट्स 660 में इस्तेमाल होने वाले इनलाइन तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 11,250rpm पर 95hp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक बाकियों की तुलना में 14hp की पावर और 5Nm टॉर्क ज्यादा देने वाली है.      


ट्रायम्फ की बाइक के फीचर्स


ट्रयम्फ की इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स उपलब्ध हैं – रेन, रोड और स्पोर्ट्स, जो अलग-अलग सड़कों और ड्राइविंग स्टाइल के लिए राइडर का साथ देंगे. डेटोना 660 के फ्रंट सस्पेंशन में Showa USD फोर्क्स और रियर में Showa मोनोशॉक दिया गया है, जिसमें प्रीलोड एडजस्टमेंट की सुविधा है.


ब्रेकिंग के लिए बाइक में फ्रंट पर डुअल 310mm डिस्क और रियर पर एक 220mm डिस्क दिए गए हैं. इस नई बाइक का मुकाबला निन्जा 650 और अप्रिलिया 660 जैसे बाइक मॉडल्स से होगा. नई डेटोना 660 की पेशकश से ट्रायम्फ अपने स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में काफी ऊपर पहुंच सकता है.


ये भी पढ़ें


Ducati Multistrada V4 RS: भौकाल मचाने आ रही Ducati की नई बाइक, एडवेंचर ट्रिप के लिए परफेक्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI