Triumph Daytona 660 Launched: ट्रायम्फ इंडिया अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. ट्रायम्फ डेटोना 600 (Triumph Daytona 660) जल्द ही मार्केट में कदम रख सकती है. कंपनी ने इस बाइक को अपनी वेबसाइट पर भी शोकेस कर दिया है. ये बाइक ट्रायम्फ लाइन-अप में 660 cc सेगमेंट में सबसे महंगी बाइक हो सकती है.


कब लॉन्च होगी ट्रायम्फ की नई बाइक?


ट्रायम्फ की नई बाइक डीलरशिप स्टोर तक पहुंच गई है. ये बाइक जून के आखिर तक या जुलाई महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में आ सकती है. ये बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आएगी, जिसमें सेटिन ग्रेनाइट, सिफायर ब्लैक और कार्निवल रेड वेरिएंट शामिल है. इस बाइक के फ्रंट में ट्विन-पोड हेडलैम्प्स लगी हैं. साथ ही एक मसक्यूलर फ्यूल टैंक और एक फेयरिंग भी दी गई है.


ट्रायम्फ की बाइक कितनी दमदार?


डेटोना 600 में ट्राइडेंट (Trident) और टाइगर स्पोर्ट (Tiger Sport) के जैसा 660 cc का इंजन दिया गया है. इसमें इन-लाइन, थ्री-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो कि 240-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का इस्तेमाल करता है. इस इंजन से 11,250 rpm पर 93.70 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 8,250 rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.


अगर इस बाइक के इंजन की तुलना ट्राइडेंट 660 से करें, तो उसमें 10,250 rpm पर 80 bhp की पावर मिलती है और 6,250 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ट्रायम्फ की इन दोनों ही मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है. कंपनी ने नई बाइक में रेन (Rain) और रोड (Road) मोड के अलावा  स्पोर्ट  (Sport) मोड को शामिल किया है.


कावासाकी निंजा 650 को देगी टक्कर


ट्रायम्फ की नई दमदार बाइक कावासाकी निंजा 650 की राइवल बाइक हो सकती है. कावासाकी निंजा 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये है. इस बाइक को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. कावासाकी की इस बाइक में 649 cc, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जिससे 8,000 rpm पर 67.3 bhp की पावर मिलती है और 6,700 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.


ट्रायम्फ डेटोना 660 के दमदार फीचर्स


ट्रायम्फ की बाइक में ट्यूबूलर स्टील पेरीमीटर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इस स्पोर्ट बाइक में फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन 310 mm डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और पीछे के पहिए के लिए सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. इल बाइक में डुअल-चैनल ABS का फीचर भी दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki Cars: फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन का नया ट्रिम्स हुआ लॉन्च, लिमिटेड समय के लिए लाया गया मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI