Triumph Daytona 660 Price: कावासाकी निंजा 650 भारतीय बाजार में मौजूद मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक के हजारों चाहने वाले हैं. वहीं इसी सेगमेंट में ट्रायम्फ ने भी अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. ट्रायम्फ डेटोना 660 गुरुवार, 29 अगस्त के दिन लॉन्च की गई. वहीं इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी जेब में 10 लाख रुपये का होना जरूरी है. आखिर ट्रायम्फ की इस बाइक में ऐसा क्या खास है, चलिए जानते हैं.


ट्रायम्फ डेटोना 660 (Triumph Daytona 660)


ट्रायम्फ डेटोना 660 को ग्लोबल मार्केट में जनवरी 2024 में ही लॉन्च कर दिया गया था. वहीं इसके सात महीने बाद ये बाइक भारतीय बाजार में पेश की गई है. ये एक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे परफॉर्मेंस, पावर और कंफर्ट को देखते हुए डिजाइन किया गया है. अगर आप किसी ट्रैक पर जा रहे है, तब तो ये बाइक बेहतर परफॉर्मेंस देगी ही, इसके साथ ही शहरों में भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है.



कैसी है डेटोना 660 की पावर?


ट्रायम्फ डेटोना 660 में 660 cc इनलाइन, लिक्विड-कूल्ड, 3-सिलेंडर यूनिट इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 12-वॉल्व, डुअल ओवरहेड कैमशॉफ्ट्स और एक 240-डिग्री फायरिंग ऑर्डर को भी लगाया गया है. इसके साथ ही 6-स्पीड ट्रांसमिशन को भी जोड़ा गया है. डेटोना 660 में लगे इस इंजन 11,250 rpm पर 94 bhp की पावर मिलती है और 8,250 rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


Triumph की बाइक के फीचर्स


डेटोना 660 में My Triumph की कई कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले लगी है. इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं- स्पोर्ट, रोड और रेन. बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. ये बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारी गई है.



कावासाकी की राइवल की कीमत


ट्रायम्फ डेटोना 660 की तरह ही मार्केट में इस सेगमेंट में कई स्पोर्ट्स बाइक मौजूद हैं. ये बाइक कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) और अप्रिलिया RS 660 (Aprilia RS 660) को कड़ी टक्कर देने वाली है. ट्रायम्फ डेटोना 660 भारतीय बाजार में 9,72,450 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आई है.


ये भी पढ़ें


New Aston Martin Vantage: गाड़ी में बैठेंगे दो लोग और कीमत है चार करोड़, भारत आई नई एस्टन मार्टिन वैंटेज, देखें तस्वीरें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI