(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Triumph Discount Offer: ट्रायम्फ की इन बाइक्स पर मिलता रहेगा डिस्काउंट, ऑफर 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा
Discount on Triumph Motorcycle: रॉयल एनफील्ड की राइवल बाइक्स ट्रायम्फ पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. पहले ये ऑफर 31 जुलाई तक के लिए जारी किया गया था. अब इस ऑफर की लिमिट 31 अगस्त कर दी गई है.
Discount on Triumph Bikes: ट्रायम्फ की बाइक्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर को एक महीने और बढ़ा दिया गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X पर पहले डिस्काउंट केवल 31 जुलाई तक दिया जा रहा था. लेकिन अब इस ऑफर की समय सीमा को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. रॉयल एनफील्ड की इन राइवल बाइक्स पर दस हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ट्रायम्फ की बाइक की नई कीमत
ट्रायम्फ की 400 cc बाइक्स पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी अपनी बाइक्स को 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट कर रही है. ये ऑफर पचास हजार यूनिट्स की बिक्री होने पर दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के चलते ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम प्राइस 2.24 लाख रुपये है और स्क्रैम्बलर 400 X की एक्स-शोरूम प्राइस 2.54 लाख रुपये है.
ट्रायम्फ की राइवल बाइक हुई लॉन्च
भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. हाल ही में ट्रायम्फ की सबसे बड़ी राइवल में से एक रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 की लॉन्चिंग की. इस बाइक की लॉन्चिंग को देखते हुए भी ट्रायम्फ ने अपने डिस्काउंट ऑफर को अगस्त में भी जारी रखा है. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, ट्रायम्फ स्पीड 400 को कड़ी टक्कर देती है. रॉयल एनफील्ड की चेन्नई में एक्स-शोरूम प्राइस 2.39 लाख रुपये है. अलग-अलग जगह के मुताबिक, इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400)
ट्रायम्फ स्पीड 400 में TR-सीरीज का लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. इस बाइक में असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है. इस बाइक में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 39.5 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X (Triumph Scrambler 400X)
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X में भी स्पीड 400 की तरह का ही इंजन दिया गया है. ये बाइक तीन कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस बाइक में DRLs के साथ में एलईडी डे-टाइम रानिंग लाइट्स लगी हैं. बाइक में 13 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी गई है.
ये भी पढ़ें