Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लर 400एक्स की बुकिंग पहुंची 17,000, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
घरेलू बाजार में इन दोनों बाइक्स का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा एच'नेस सीबी350 और हार्ले डेविडसन एक्स440 जैसी बाइक्स के साथ होगा.
![Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लर 400एक्स की बुकिंग पहुंची 17,000, जल्द शुरू होगी डिलीवरी Triumph got booking more then 17000 for its speed 400 and scrambler 400x in india details are here Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लर 400एक्स की बुकिंग पहुंची 17,000, जल्द शुरू होगी डिलीवरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/2061b9764b4c9e4f6a2df7782cbc29a41690553493347551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Triumph Speed 400 and scrambler 400x: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर, हाल ही में भारत में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X रोडस्टर्स को पेश किया था. जिसमें ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था और स्क्रैम्बलर 400X को अनवील था. कंपनी इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर 2023 में कर सकती है.
17000 यूनिट्स की मिल गयी बुकिंग
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X, दोनों बाइक्स के लिए अब तक 17,000 यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है. कंपनी जल्द ही अपनी ट्रायम्फ स्पीड 400 की डिलीवरी देश में मौजूद अपने 50 डीलरशिप के जरिये शुरू कर देगी.
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लर 400एक्स इंजन
ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक की मैनुफैक्चरिंग चाकन, पुणे में बजाज ऑटो की यूनिट में पहले ही शुरू की जा चुकी है. कंपनी को उम्मीद है, कि दूसरी तिमाही के आखिर तक उत्पादन 5,000 यूनिट तक पहुंच जाएगा और अक्टूबर 2023 तक कंपनी एक्सपोर्ट करना शुरू कर देगी. ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टीआर-सीरीज़ इंजन मौजूद है, जो 8,000 rpm पर 40 hp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 37.5 NM का पीक टॉर्क देती है. इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लर 400एक्स फीचर्स
वहीं फीचर्स के मामले में दोनों मोटरसाइकिलों में हीटेड ग्रिप्स, डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ट्रायम्फ स्पीड 400 के फ्रंट और रियर दोनों में 17-इंच के अलॉय रिम्स दिए गए हैं, जबकि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में 19/17-इंच के अलॉय रिम्स मिलेंगे है. ट्रायम्फ भारतीय बाजार में अपनी दोनों बाइक स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पर 2 साल/अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और 16,000 किमी पर सर्विस इंटरवल ऑफर कर रही है.
इनसे होगा मुकाबला
घरेलू बाजार में इन दोनों बाइक्स का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा एच'नेस सीबी350 और हार्ले डेविडसन एक्स440 जैसी बाइक्स के साथ होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)