(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400एक्स के बुकिंग अमाउंट में हुई बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपये
Triumph Speed 400 Rival: लॉन्च होने के बाद घरेलू बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में केटीएम 390 ड्यूक, हार्ले डेविडसन एक्स440 और बीएमडब्ल्यू जी310आर बाइक शामिल हैं.
Triumph Speed 400 and Scrambler x400 Booking Amount: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी स्पीड 400 स्क्रैम्ब्लर 400एक्स के बुकिंग अमाउंट में बढ़ोतरी कर दी. अब इन बाइक्स की बुकिंग के लिए 2000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक ज्यादा देने होंगे.
भारत में बजाज के साथ पार्टनरशिप में तैयार की गयी स्पीड 400 बाइक को 2.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया था. जो शुरुआती 10,000 बुकिंग के लिए थी. अब ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है. वहीं ट्रायम्फ अपनी दूसरी बाइक स्क्रैम्ब्लर 400 को अक्टूबर 2023 में लॉन्च कर सकती है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 इंजन
ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें 398.15 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 39.5 hp की मैक्सिमम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन को टॉर्क असिस्ट क्लच और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की टॉप पीड़ 160 किमी/घंटा तक की है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, ट्रायम्फ स्पीड 400 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ-साथ दोनों पहियों में अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा ब्रैकिंग सिस्टम के लिए अगले पहिये पर 300mm डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद घरेलू बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में केटीएम 390 ड्यूक, हार्ले डेविडसन एक्स440 और बीएमडब्ल्यू जी310आर बाइक शामिल हैं.