Triumph Scrambler 400X Launched: ट्रायम्फ ने अपनी स्क्रैम्बलर 400 एक्स मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.62 लाख रुपये है. नई स्क्रैम्बलर 400 की डिटेल्स की बात करें तो इसमें दोनों ओर 150 मिमी जर्नी सस्पेंशन, 835 मिमी ऊंचाई वाली सीट और 195 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल है. इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ बड़ा 19 इंच का फ्रंट व्हील भी दिया गया है. इसमें स्क्रैम्बलर टैंक स्ट्राइप के साथ तीन कलर स्कीम्स हैं. इसका डिज़ाइन बड़े स्क्रैम्बलर 900 और 1200 से मिलता जुलता है. जबकि इसमें ट्रायम्फ डीआरएल सिग्नेचर को स्पोर्ट करते हुए कुछ क्लासिक ट्रायम्फ डिज़ाइन डिटेल्स मिलते हैं.



इंजन


इसमें एक लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 398cc इंजन दिया गया है, जो 40ps पॉवर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक का वजन 179 किलोग्राम है. इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एक एलसीडी स्क्रीन और यूएसबी-सी चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है. इसे 10,000 रुपये की टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है.



बजाज करेगी प्रोडक्शन


लुक और स्पीड के की तुलना के मामले में यह अपने पिछले मॉडल से कुछ अलग है. स्पीड 400 की तरह, स्क्रैम्बलर 400 को भी  बजाज के चाकन प्लांट में बनाया जाएगा. इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो इसका मुकाबला येज़्दी रोडस्टर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और केटीएम 390 एडवेंचर से होगा. बजाज-ट्रायम्फ अपनी बाइक को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनकी मिडसाइज मोटरसाइकिलें काफी बड़े सेगमेंट में हिस्सेदारी हासिल करेंगी, क्योंकि लॉन्च के बाद दोनों बाइकों को बजाज के उत्पादन बढ़ाने के साथ बड़ी संख्या में बुकिंग भी प्राप्त हुई है.



यह भी पढ़ें :- निसान ने लॉन्च किया मैग्नाइट का एएमटी वेरिएंट, 6.49 लाख रुपये से शुरू है कीमत


Honda H’ness CB350 Special Edition: होंडा ने लॉन्च किया H’ness CB350 और CB350RS का नया स्पेशल एडिशन, नई खूबियों से है लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI