Triumph Scrambler 1200X: ट्रायम्फ ने लॉन्च की स्क्रैम्बलर 1200 एक्स बाइक, 11.83 लाख रुपये है कीमत
स्क्रैम्बलर 1200 मल्टी पर्पस खूबियों से लैस है. इस मोटरसाइकिल में पांच अलग-अलग राइडिंग मोड हैं: रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और राइडर, जो अलग-अलग राइडिंग सिचुएशन की जरूरतों को पूरा करते हैं.
![Triumph Scrambler 1200X: ट्रायम्फ ने लॉन्च की स्क्रैम्बलर 1200 एक्स बाइक, 11.83 लाख रुपये है कीमत Triumph launched their Scrambler 1200X in Indian market Triumph Scrambler 1200X: ट्रायम्फ ने लॉन्च की स्क्रैम्बलर 1200 एक्स बाइक, 11.83 लाख रुपये है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/cdd25cd5a89b78e4ddfd707b917dbaeb1707888867869456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Triumph Scrambler 1200X Launch: ट्रायम्फ ने अपने लेटेस्ट एडिशन, स्क्रैम्बलर 1200 एक्स लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11.83 लाख रुपये है. यह स्क्रैम्बलर 1200 XE की तुलना में ज्यादा बजट-फ्रेंडली है, लेकिन यह मौजूदा XC ट्रिम की तुलना में 1.10 लाख रुपये ज्यादा महंगी है.
ट्रायम्फ 1200 एक्स में क्या है खास?
स्क्रैम्बलर 1200 एक्स मॉडल की सीट की ऊंचाई इसे 1200 एक्ससी मॉडल से अलग करती है. इसके अलावा, 1200X का सस्पेंशन सेटअप अन्य स्क्रैम्बलर 1200 मॉडल की तुलना में सरल है. जिसमें नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ रियर मार्ज़ोची मोनोशॉक है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, दोनों मॉडलों में ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक यूनिट मिलता है. हालांकि, स्क्रैम्बलर 1200एक्स की तुलना में 1200 XC मॉडल में ज्यादा महंगे ब्रेम्बो M50 कैलिपर्स मिलते हैं.
ट्रायम्फ 1200 एक्स: इंजन और फीचर्स
स्क्रैम्बलर 1200 मल्टी पर्पस खूबियों से लैस है. इस मोटरसाइकिल में पांच अलग-अलग राइडिंग मोड हैं: रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और राइडर, जो अलग-अलग राइडिंग सिचुएशन की जरूरतों को पूरा करते हैं.
फीचर्स की बात करें तो, मॉडल में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें टीएफटी इनसेट के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, साथ ही एक वैकल्पिक मॉड्यूल के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, स्क्रैम्बलर 1200 एक्स में कॉर्नरिंग डुअल-चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है. इस बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका कुल भार 228 किलोग्राम है.
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X
भारत में स्क्रैम्बलर 400 X बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी वाला दूसरा प्रोडक्ट है. स्क्रैम्बलर 400 एक्स मूल रूप से एक स्पीड 400 का लंबा वेरिएंट है और हल्की ऑफ-रोडिंग करने में सक्षम है. 2.63 लाख रुपये में, स्क्रैम्बलर 400 एक्स, स्पीड 400 से लगभग 30,000 रुपये महंगी है.
यह भी पढ़ें -
15 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं ये शानदार कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?
जल्द लॉन्च होगा महिंद्रा एक्सयूवी 700 का MX ऑटोमेटिक वेरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)