Triumph New Bike: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज पेश कर दी है. नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को भारतीय बाजार में 10.17 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी. आइए जानते हैं क्या है इस बाइक की खासियत. 


कितनी है कीमत


2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज में स्ट्रीट ट्रिपल आर की एक्स शोरूम कीमत 10.17 लाख रुपये और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की एक्स शोरूम कीमत 11.81 लाख रुपये रखी गई है. इसे इन्हीं दोनों वेरिएंट्स में पेश किया गया है.  यह कीमत इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में ट्रिपल आर के लिए 1 लाख रुपये और ट्रिपल आरएस के लिए 50 हजार रुपये अधिक है. 


2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765: इंजन और गियरबॉक्स


नई 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में एक 765cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन ट्रिपल आर वेरिएंट के लिए 118.4 bhp और RS वेरिएंट के लिए 128.2 bhp का पॉवर जेनरेट करता है. हालांकि दोनों मॉडल में समान रूप से 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 


हार्डवेयर और फीचर्स


नई स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस पर में 41 मिमी अपसाइड-डाउन शोवा फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन ड्यूटी दी गई है, जबकि पीछे की तरफ, आर में शोवा का मोनो-शॉक एब्जॉर्बर और आरएस में ओहलिन्स यूनिट दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए दोनों में ही ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क यूनिट दिया गया है. साथ ही इसमें मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. 


किससे होता है मुकाबला


2023 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आर का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर से होता है. इसमें एक रीडिजाइन्ड 853cc का इंजन मिलता है, जिसका इस्तेमाल F 750 GS और F 850 GS के लिए भी किया जाता है. यह इंजन 105PS की पॉवर और 92Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- इस विदेशी कंपनी की गाड़ियां खूब पसंद कर रहे हैं लोग, हो रही है जमकर बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI