Triumph ने बढ़ाई स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमतें, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है मुकाबला
ट्रायंफ स्पीड 400 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है, जो कि एक क्रूजर बाइक है और यह 6 वेरिएंट और 15 रंगों में उपलब्ध है.
Triumph Scrambler 400X and Speed 400: ट्रायम्फ स्पीड 400 के लॉन्च होने के नौ महीने बाद, अब इसकी कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की गई है. यही बात इसके ऑफ-रोड एनेबल्ड मॉडल, स्क्रैम्बलर 400 एक्स पर भी लागू होती है. स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की फिलहाल एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 2,34,497 रुपये और 2,64,496 रुपये हैं.
अग्रेसिव कीमत पर हुईं थी लॉन्च
जब ट्रायम्फ स्पीड 400 को पिछले साल 2.33 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था, तो इसने इंडस्ट्री को काफी हद तक हिला दिया था और अग्रेसिव प्राइस डिटरमिनेशन स्ट्रेटजी के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया था. 2.23 लाख रुपये की इसकी शुरुआती कीमत के साथ यह डील और भी बेहतरीन बन गया, जो कि पहली 10,000 बुकिंग के लिए वैध था.
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स को स्पीड 400 के कुछ महीने बाद 2,62,996 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि इसकी कीमत में रोडस्टर सिबलिंग की तरह आक्रामक नहीं थी, फिर भी यह एक बहुत ही अच्छी कीमत पर आने वाला प्रोडक्ट था. क्योंकि इसकी कीमत केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर्स से कम है.
क्यों बढ़ी कीमतें?
अभी भी, दोनों बाइक की कीमत काफी कॉम्पिटेटिव बनी हुई है, क्योंकि इसमें केवल 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में यह वृद्धि इनफ्लेशन और बढ़ती इनपुट लागतों के कारण होने की संभावना है, जिसने अधिकांश कंपनियों को प्रभावित किया है. हालांकि बजाज या ट्रायम्फ ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह बढ़त क्यों हुई है.
किससे होता है मुकाबला?
ट्रायंफ स्पीड 400 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है, जो कि एक क्रूजर बाइक है और यह 6 वेरिएंट और 15 रंगों में उपलब्ध है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एक 349cc का BS6 इंजन है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. क्लासिक 350 बाइक का वजन 195 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है.
यह भी पढ़ें -