Triumph Trident Special Edition: ट्रायंफ ने अपनी ट्राइडेंट ट्रिपल ट्रिब्यूट को पेश किया है, यह एक स्पेशल एडिशन ट्राइडेंट 660 है जिसमें एक खास पेंट स्कीम और कुछ एक्सेसरीज भी हैं. स्पेशल एडिशन ट्राइडेंट 660 'स्लिपरी सैम' रेस बाइक को ट्रिब्यूट देती है, जो 750cc ट्रायंफ ट्राइडेंट पर आधारित थी जिसने 1970 के दशक में आइल ऑफ मैन टीटी में कई जीत हासिल की थी.
ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन
ट्राइडेंट ट्रिपल ट्रिब्यूट में लाल रंग की धारियों के साथ एक खास सफेद और मैटेलिक ब्लू कलर स्कीम है. खास तौर से यह साइड और टैंक के टॉप पर भी नंबर 67 ग्राफिक को सपोर्ट करता है. इस कलर स्कीम को एक कलर-मैच वाली फ्लाईस्क्रीन और बेलीपैन के साथ और भी सप्लीमेंट बनाया गया है, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करता है. इस स्पेशल एडिशन ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें लिक्विड-कूल्ड, 660cc, इनलाइन थ्री-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 81hp की पॉवर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ, इसमें अब एक बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है. जो स्टैंडर्ड वर्जन में ऑप्शनल है. मोटरसाइकिल के ट्यूबलर फ्रेम को शोवा यूएसडी फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ सस्पेंड किया गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ ट्विन 310mm डिस्क और पीछे की तरफ 255mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
फीचर्स
ट्राइडेंट में कुछ राइडिंग एड्स हैं, जिसमें दो राइडिंग मोड (रोड और रेन) और एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं, जो कलर TFT-डैश के जरिए एक्सेस किए जा सकते हैं. अन्य फीचर्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स भी शामिल हैं.
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन कीमत और लॉन्च
ट्रायम्फ इंडिया ने लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है और इस ब्रिटिश ब्रांड के लाइनअप में सबसे नए मॉडल इसके अब तक के सबसे शक्तिशाली मॉडल है, जिसमें रॉकेट 3 स्टॉर्म आर और जीटी शामिल हैं. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.12 लाख रुपये है. स्टैंडर्ड ट्राइडेंट 660 ट्रायम्फ के बड़े क्षमता वाले पोर्टफोलियो में सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल है. यूके में, ट्रिब्यूट एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड ट्राइडेंट के बराबर है, लेकिन यह देखना बाकी है कि भारत में भी यह ट्रेंड जारी रहता है या नहीं.
यह भी पढ़ें -
ईवी चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार, जल्द हो सकती है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI