Triumph Street Triple R and RS: ट्रायम्फ इंडिया 15 मार्च को अपने 2023 स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को लॉन्च करेगी, कंपनी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. तो आइए जानते हैं क्या होगी इन नए मॉडल्स की खासियत.


पावरट्रेन


नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर का इंजन 120hp की पॉवर जेनरेट करता है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS का इंजन 130hp की पॉवर प्रोड्यूस करता है. लेकिन ये दोनों इंजन 80 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. ट्रायम्फ ने परफॉर्मेंस और एक्सीलरेशन में सुधार के लिए इसके गियरबॉक्स को भी अपडेट किया है. इसका नया फ्रीर-फ्लोइंग एग्जॉस्ट, इनलाइन-ट्रिपल साउंड जेनरेट करता है, जिसके लिए यह स्ट्रीट ट्रिपल रेंज जानी जाती है. दोनों वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर अप/डाउन क्विकशिफ्टर भी मिलता है.


फीचर्स


इन बाइक को IMU-असिस्टेड कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस किया गया है. इससे बाइक के सुरक्षा सिस्टम को मजबूती मिलती है. अन्य सुविधाओं के मामले में यह बाइक KTM 890 ड्यूक को टक्कर देती है. आरएस में 5-इंच, कलर टीएफटी डिस्प्ले, जबकि बेस वैरिएंट आर अधिक बेसिक और ट्राइडेंट-एस्क्यू डिस्प्ले दिया गया है. 


मिलेंगे चार राइडिंग मोड्स


कंपनी का कहना है कि राइड मोड के लिए, इन बाइक को तैयार किया गया है. ट्रिपल आर वेरिएंट में अब चार राइड मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर-कॉन्फिगरेबल देखने को मिलेंगे. वहीं RS वैरिएंट में एक अतिरिक्त ट्रैक मोड भी है. ट्रायम्फ का कहना है कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसके रोड, स्पोर्ट और ट्रैक मोड में अधिक डायनामिक थ्रॉटल मैप भी जोड़ा है.


कैसा है 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर और आरएस का डिजाइन


कंपनी ने इस बाइक को पहले से ज्यादा शार्प दिखाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. जैसे कि इसके फ्यूल टैंक को छोटा किया गया है, इसमें नीचे की ओर बड़े-बड़े खांचे दिए गए हैं. इसके टैंक एक्सटेंशन को रीडिजाइंड किया गया है. साथ ही ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स के ऊपर नई फ्लाईस्क्रीन भी दी गई है. साथ ही इसमें कुछ नए कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं. 


कितनी होगी कीमत?


ट्रायम्फ इंडिया की इन 2023 सीरीज के अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस की नई कीमतें थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है. इन दोनों मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. 


बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर से होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर से होगा, जिसमें एक 900 सीसी का इंजन मिलता है, जो 103.25 bhp की पॉवर और 92 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.77 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड का खेल बिगाड़ने आ रही है हार्ले-डेविडसन की सस्ती बाइक, ये रहीं तस्वीरें और डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI