Bike Comparison: ट्राइंफ स्पीड 400 या हार्ले-डेविडसन एक्स440, आपको कौन सी प्रीमियम बाइक खरीदनी चाहिए, समझ लीजिये
Triumph vs Harley-Davidson: बेशक रॉयल एनफील्ड अपने बड़े लाइनआप के साथ इस सेगमेंट पर राज कर रही है. लेकिन इन दोनों बाइक में इस सेग्मेंट में एंटर करने और इसे बढ़ने की क्षमता है.
Triumph Speed 400 vs Harley-Davidson X440: मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुई, दो नई प्रीमियम सेगमेंट की बाइक बाजार में मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. क्योंकि अब ग्राहकों के लिए विकल्पों की बढ़ोतरी हो गयी है, जिसमें अब तक रॉयल एनफील्ड का दबदबा था. ट्राइंफ स्पीड 400 और हार्ले डेविडसन एक्स440 दोनों ही बाइक्स बेहतरीन ब्रांड्स से आती हैं, जिन्हे अब खरीदारों का एक नया वर्ग मिल गया है.
हालांकि मेड इन इंडिया होने की वजह से इन बाइक्स की बाजिब कीमत को यहां देखा जा सकता है. जिसमें से अगर ट्राइंफ स्पीड 400 की बात करें तो, इसे 2.23 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जोकि इसके शुरुआती ग्राहकों के लिए है. जबकि हार्ले डेविडसन की शुरुआती कीमत 2.3 लाख रुपये है.
इंजन की बात करें तो, स्पीड 400 अपने 397.15 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर के साथ आगे हैं. जो बाइक को 8000 आरपीएम पर 40hp की पावर 6500 आरपीएम पर 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं हार्ले डेविडसन एक्स440 की बात करें तो, ये 440 cc सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ 27bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं दोनों बाइक्स का माइलेज लगभग 35 kmpl के आसपास है.
डिजाइन की बात करें तो, दोनों बाइक्स अपने मौजूदा वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं. जिसमें फीचर्स के तौर पर एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ, यूएसबी चार्जिंग और ड्यूल चैनल एबीएस को शामिल किया गया है, यानि कि दोनों बाइक्स फीचर्स के मामले में काफी आगे हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो दोनों बाइक लगभग 35 किमी/लीटर तक का मिलेंगे देने में सक्षम है.
अगर फीचर्स कि बात करें तो ट्राइंफ में राइड-बाई-वायर, आल एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, एलसीडी स्क्रीन, सी टाइप यूएसबी चार्जर और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. जबकि हार्ले एक्स440 में एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ, यूएसबी चार्जिंग और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं. यानि कि दोनों ही बाइक्स शानदार फीचर्स और ब्रांड फैक्टर्स के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास कराती हैं.
स्पीड 400 और हार्ले एक्स440 दोनों ही बाइक अपने रेट्रो स्टाइल और शानदार पावर के साथ अपने लिए नए ग्राहकों को तैयार करने कि उम्मीद कर सकती है. बेशक रॉयल एनफील्ड अपने बड़े लाइनआप के साथ इस सेगमेंट पर राज कर रही है. लेकिन इन दोनों बाइक में इस सेग्मेंट में एंटर करने और इसे बढ़ने की क्षमता है. जोकि रॉयल एनफील्ड से अलग भी हो सकता है.