Triumph Triple R Delivery: ट्रायम्फ ने इस साल जून में अपनी न्यू जेनरेशन स्पीड ट्रिपल को देश में लॉन्च किया था. इस स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल के नए वर्जन को दो वेरिएंट - आर और आरएस में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 10.17 लाख रुपये और 11.81 लाख रुपये है. अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है.
प्राइस
स्पीड आर, क्रिस्टल व्हाइट और सिल्वर आइस जैसे दो रंग वेरिएंट में आती है. क्रिस्टल व्हाइट की कीमत 10.43 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक आरएस ट्रिम सिल्वर आइस, कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो जैसे पेंट स्कीम्स में मौजूद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.07 लाख रुपये है. मौजूदा मॉडल की तुलना में, स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की कीमतें क्रमशः 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये अधिक रखी गई है. हालांकि नए मॉडल में अधिक एडवांस और डायनामिक फीचर्स और अधिक बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है.
इंजन
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज को पावर देने के लिए एक 765cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो R में 118.4 bhp और RS मॉडल में 128.2 bhp पॉवर जेनरेट करता है, जबकि दोनों में 80 एनएम का समान टॉर्क मिलता है. साथ ही इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
हार्डवेयर
ट्रायम्फ ने नए स्ट्रीट ट्रिपल के चेसिस को भी नए गुलविंग स्विंगआर्म से रिप्लेस किया है. जिसमें शोवा के 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे, आर में शोवा का मोनो-शॉक अब्जार्बर और आरएस में ओहलिन्स यूनिट मिलता है. दोनों वेरिएंट में ब्रेम्बो ब्रेक मिलता है. जबकि आरएस ट्रिम में ब्रेम्बो स्टाइलमा एंकर मिलते हैं जिसमें चार-पिस्टन रेडियल कैलिपर्स और 220 मिमी रियर डिस्क के साथ ट्विन 310 मिमी फ्रंट डिस्क मिलता है.
फीचर्स
ट्रायम्फ, नई स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में ढेर सारे फीचर्स की पेशकश करती है, जिसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और डीआरएल, 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कई राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट, राइडर, मल्टी लेवल फ्रिक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर शामिल है. इस बाइक का मुकाबला कावासाकी जेड 900 और डुकाटी मॉन्स्टर से होता है.
यह भी पढ़ें :- वित्त वर्ष 2024 में होगी चार मिलियन से अधिक नए पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, बनेगा नया रिकॉर्ड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI