Triumph Street Triple 765 R Features: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R को नए कलर वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है. अब ये मोटरसाइकिल अब टोटल चार कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. कंपनी ने इस बाइक में नया वेरिएंट लाने के आलावा कोई और बदलाव नहीं किया है.


ट्रायम्फ के कलर वेरिएंट और उनकी कीमत


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R के पहले से ही तीन कलर वेरिएंट मार्केट में मौजूद थे. इस बाइक में प्योर व्हाइट, सिल्वर आइस और क्रिस्टल व्हाइट कलर दिया गया था. लेकिन अब इस बाइक में Matt baja ऑरेंज कलर को भी शामिल कर दिया गया है.


ट्रायम्फ की इस बाइक में Matt baja ऑरेंज कलर के इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 10.43 लाख रुपये रखी गई है. इसके क्रिस्टल व्हाइट वेरिएंट की कीमत भी यही है. वहीं प्योर व्हाइट और सिल्वर आइस वेरिएंट की कीमत 10.17 लाख रुपये है.




ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R का पावरट्रेन


ट्रायम्फ की इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड, 12-वॉल्व, DOHC, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 11,500 rpm पर 118.4 bhp की पावर मिलती है और 9,500 rpm पर 80 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल कंट्रोल के साथ मल्टी प्वाइंट सीक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है. साथ ही बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी लगा है.


बाइक में दमदार टेक्नोलोजी का इस्तेमाल


ट्रायम्फ की बाइक में Showa सस्पेंशन लगा है, जिसे फुली एडजस्ट किया जा सकता है. इस बाइक में ट्विन 310 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. इस बाइक में ऑप्टीमाइज्ड कॉर्नरिंग ABS और स्विचेबल ऑप्टीमाइज्ड कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया गया है. बाइक में फ्रंट व्हील लिफ्ट कंट्रोल का फीचर भी जोड़ा गया है.


ट्रायम्फ की बाइक के फीचर्स


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R में मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट के साथ TFT डिस्प्ले दी गई है. इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं. बाइक में ट्रायम्फ शिफ्ट असिस्ट का फीचर भी दिया गया है. बाइक को ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ स्टाइल किया गया है.


ये भी पढ़ें


Nissan SUV in India: निसान ने लॉन्च किया X-Trail का टीजर, इस नए फीचर की दिखी झलक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI