Triumph Street Triple Bike: ब्रिटिश की प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी नयी बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के दो नए वेरिएंट्स में ग्लोबल मार्केट के लिए में पेश कर दिया हैं. इस बाइक को भारतीय बाजार के लिए मार्च 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. ग्राहक 50,000 अमाउंट के साथ ऑथराइज डीलरशिप या वेबसाइट के जरिये इसकी बुकिंग कर सकते हैं.


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल डिजाइन


इस बाइक में 15-L का फ्यूल टैंक, नए डिज़ाइन के साथ डेटाइम रनिंग लाइट के साथ ट्विन-पॉड LED हेडलाइट, हैंडलबार, बार एंड मिरर के साथ ऑप्शनल रियर सीट काउल, स्प्लिट सीट, अंडर बेली एग्जास्ट सिस्टम और LED टेल लैंप, इसके लुक को और भी शानदार बना देता है. इसके अलावा इस बाइक में लेटेस्ट कनेक्टिविटी वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच के मिक्स मेटल एलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे.


 इंजन


इस बाइक में 765cc 12 वाल्व, डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इनलाइन ट्रिपल इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके स्ट्रीट ट्रिपल आर वेरिएंट में 118.4hp की अधिकतम पावर, जो 80NM का हाईएस्ट टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. स्ट्रीट ट्रिपल आरएस वेरिएंट में यह इंजन 128.2hp की अधिकतम पावर, जो 80NM का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप स्पीड 240 kmph की है.


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल फीचर्स


बेहतर राइडिंग और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, इस बाइक में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ-साथ, बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और बैक साइड में एडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट का प्रयोग किया गया है.


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल कीमत


अभी इस बाइक की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए हो सकती है.


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल का मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला प्रीमियम रेंज की ही बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर, सुजुकी वी-स्टॉर्म 650एक्सटी, होंडा सीबीआर650आर, हार्ले डेविडनसन जैसी मोटरसाइकिलों से होगा.


यह भी पढ़ें - ये हैं ग्लोबल NCAP 2022 में टेस्ट की जाने वाली भारतीय कारें, जानें क्या रही सेफ्टी रेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI