Triumph Bike No Price Cut: ऐसी खबर सामने आई थी कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी बाइक्स की कीमत में कटौती की है. लेकिन कंपनी ने स्ट्रीट ट्रिपल R और RS वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. ट्रायम्फ का कहना है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी गड़बड़ की वजह से ये गलत रिपोर्ट सामने आई थी. लेकिन अब कंपनी ने नई जानकारी के साथ सब कुछ साफ कर दिया है.


ट्रायम्फ ने नहीं बढ़ाए दाम


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R (Triumph Street Triple R) को लेकर रिपोर्ट आई थी कि इस बाइक की कीमत में 48 हाजर रुपये की कटौती की गई है. इस के साथ ही ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS को लेकर बताया गया था कि इस बाइक के इस वेरिएंट की कीमत में 12 हजार रुपये कम किए जा रहे हैं. लेकिन कंपनी ने इन सभी बातों से मना कर दिया है.


बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ का कहना है कि 'इन बाइक्स को पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बताया कि स्ट्रीट ट्रिपल R और RS की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है. इन बाइक्स ने अनपैरेलल्ड परफॉर्मेंस और बेहतर राइड क्वालिटी से भारतीय ग्राहकों का दिल जीता हुआ है. इन बाइक्स के डिजाइन के लिए मोटरसाइकिल के दीवानों में काफी उत्साह देखने को मिलता है'.


ट्रायम्फ की बाइक्स का पावरफुल इंजन


ट्रायम्फ की इन दोनों बाइक्स में एक जैसा ही इंजन दिया गया है. इन बाइक्स में 765 cc इन लाइन, थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो कि टो स्टेट्स ऑफ ट्यून के साथ आता है. स्ट्रीट ट्रिपल R में इस इंजन से 118.4 bhp की पावर मिलती है और 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. 


वहीं स्ट्रीट ट्रिपल RS में ये इंजन हाई-स्पेसिफिकेशन के साथ आता है, जिससे 128 bhp की पावर मिलती है और 80 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इन दोनों बाइक्स में क्विक शिफ्टर के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स का फीचर भी दिया गया है.


ट्रायम्फ की बाइक्स में दिए हैं ये फीचर्स


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R और RS में काफी कुछ अंतर भी है. स्ट्रीट ट्रिपल RS में Showa बिग पिस्टन USD फॉर्क्स लगा है और पीछे की तरफ Ohlins मोनोशॉर्क दिया गया है. वहीं स्ट्रीट ट्रिपल R में Showa सेपरेट फंक्शन फॉर्क्स और Showa रियर मोनोशॉर्क लगे हैं. दोनों ही यूनिट्स को पूरी तरह से एडजस्ट किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV700 New Variant: महिंद्रा XUV700 को मिले नए कलर वेरिएंट, डीप फॉरेस्ट भी हुआ शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI