8.84 लाख की कीमत वाली Triumph Street Triple R बाइक लॉन्च, इन धांसू फीचर्स से है लैस
Triumph Motorcycles ने अपनी Street Triple R भारत में लॉन्च कर दी है. इस दमदार बाइक की कीमत 8.84 लाख रुपये से शुरू होती है.
नई दिल्ली: ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी Triumph Motorcycles ने भारत में Street Triple R लॉन्च कर दी है. भारत में इसकी कीमत 8.84 लाख रुपये से 11.33 लाख के बीच है. कंपनी का कहना है कि यह उसकी स्ट्रीट ट्रिपल आरएस का ही अफोर्डेबल मॉडल है जिसके जरिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सकती है.
दिया गया स्पोर्टी लुक Street Triple R के नए मॉडल में कंपनी ने नए बॉडीवर्क, फ्लाइस्क्रीन और साइड पैनल जैसे खास फीचर ऐड किए हैं. मोटरसाइकिल को थोड़ा स्पोर्ट लुक दिया है. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के हैड शोएब फारुक ने कहा, "यह मिड रेंज की एक प्रीमियम बाइक है. भारत में इस रेंज का बिजनेस बढ़ रहा है और मुकाबाल कड़ा होता जा रहा है. इस मुकाबले में स्ट्रीट ट्रिपल आर इस हमें मजबूती प्रदान करेगी."
इंजन Triumph Street Triple R में स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में दिया गया 765 cc का इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन ही दिया गया है. हालांकि, यह इंजन थोड़े कम ट्यून के साथ आता है. इस बाइक का इंजन 12,000 rpm पर 116 bhp की पावर देता है, जबकि RS का इंजन 11,750 rpm पर 121 bhp की पावर देता है. लेकिन, टॉर्क दोनों में समान 9,350 rpm पर 79 bhp का देखने को मिलता है. Street Triple RS की तुलना में Street Triple R में अलग रेक और ट्रेल देखी गई हैं.
सस्पेंशन और ब्रेक स्ट्रीट ट्रिपल आर के फ्रंट में 41mm शोवा अजस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में शोवा मोनोशॉक दिए गए हैं. फ्रंट में 310 mm ट्विन डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक ड्यूल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है.इसके वील्ज 17-इंच के दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
ये हैं देश की सबसे पॉपुलर 125cc इंजन वाली बाइक्स, स्टाइल के साथ मिलती है बढ़िया माइलेज Hero HF Deluxe और Bajaj CT 100 में से कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी ? जानिए