Triumph Tiger 900 मोटर साइकिल भारत में हुई लॉन्च, BMW के इस मॉडल से होगा मुकाबला
ट्रायम्फ ने भारत में अपनी सभी टाइगर 900 सीरीज़ की मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट GT, Rally और Rally Pro को पेश किये हैं
![Triumph Tiger 900 मोटर साइकिल भारत में हुई लॉन्च, BMW के इस मॉडल से होगा मुकाबला Triumph tiger 900 launched in india check price and features Triumph Tiger 900 मोटर साइकिल भारत में हुई लॉन्च, BMW के इस मॉडल से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22001107/WhatsApp-Image-2020-06-21-at-6.24.40-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स (Triumph Motorcycles) ने भारत में अपनी सभी टाइगर 900 सीरीज़ की मोटर साइकिल को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि टाइगर 900 की प्री-बुकिंग पिछले महीने (मई) से ही शुरू हो गई थी, बुकिंग राशि 50,000 रुपये एडवांस रूप में देनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ट्रायम्फ को इन्हें लॉन्च करने में काफी वक़्त लग गया. आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
भारत में ट्रायम्फ टाइगर 900 के तीन वेरिएंट GT, Rally and Rally Pro उतारे गये हैं, जिनकी कीमतें इस तरह से हैं...
- ट्रायम्फ टाइगर 900 GT: 13.7 लाख रुपये
- ट्रायम्फ टाइगर 900 GT: 14.35 लाख रुपये
- ट्रायम्फ टाइगर 900: 15.50 लाख रुपये
इंजन
ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक में नया 888cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 94hp की पावर और 87Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. इस इंजन में एक नया टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंकशाफ्ट है, और कंपनी का दावा है कि यह 2.5 किलोग्राम वजन कम करता है.
फीचर्स
टाइगर 900 GT और टाइगर 900 रैली में रेन, रोड, स्पोर्ट और ऑफ-रोड समेत चार राइडिंग मोड दिए हैं. जबकि टाइगर 900 रैली प्रो में दो एडिशनल में राइडर-कॉन्फ़िगर और ऑफ-रोड प्रो मोड्स दिए हैं. इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो टाइगर 900 बाइक में LED हेडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग के साथ मोबाइल फोन स्टोरेज और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा इसके रैली प्रो वेरियंट में LED फॉग लाइट्स, हीटेड सीट्स, शिफ्ट असिस्ट, इल्युमिनेटेड स्विच, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स की लंबी लिस्ट देखने को मिलती है.
BMW से होगा मुकाबला
ट्रायम्फ टाइगर 900 का मुकाबला BMW F 900 R और F 900 XR से होगा. इन बाइक्स में 895 cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 86 mm ज्यादा बोर के साथ उपलब्ध है. इसमें स्ट्रोक समान 77 mm है और इसे 853cc मोटर से लिया गया है जो F 850 GS में मिलता है. ये पैरलल-ट्विन इंजन 105 PS की पावर और 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नया इंजन दो बैलेंसर शॉफ्ट्स के साथ आता है जिससे वाइब्रेशन का पता चलता रहे और ये ज्यादा वजन उठाने में सक्षम हो सके. कीमत की बात की जाए तो BMW F 900 R की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक है जबकि F 900 XR के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.50 लाख रुपये और प्रो मॉडल की कीमत करीब 11.5 लाख रुपये तक तय की गई है.
यह भी पढ़ें
नए इंजन के साथ Maruti Swift अब होगी पहले से ज्यादा पावरफुल, हुंडई की इस कार से होगा आमना-सामना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)