ट्रायम्फ मोटोरसाइकिल्स भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी 10 सितंबर को भारत में रॉकेट 3 जीटी मोटरबाइक लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही बाइक का टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है. नए 3 जीटी में 2458 सीसी का ट्रिपल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो अभी के मॉडल्स में भी मौजूद है. इसकी मदद से ये 167आईपीएस पॉवर को जनरेट करेगा और 221एनएम टॉर्क देगा.


भारत में ये सबसे पॉवरफुल बाइक्स में से एक होगी. ट्रायम्फ अपने भारत पोर्टफोलियो रॉकेट 3 मॉडल में जीटी वर्जन को जोड़ना चाहता है. स्पोर्ट्स बाइक्स के दिवाने इस बाइक को काफी पसंद करेंगे क्योंकि कंपनी ने फैंस को लुभाने के लिए इसमें तीन सिलेंडर और ट्विन एक्ज्हॉस्ट दिए हैं.


रॉकेट 3 का नया जीटी संस्करण रॉकेट 3 आर से बहुत अलग नहीं होगा जो पहले से ही भारत में बेचा जा रहा है. जीटी मॉडल में एडजस्टेबल स्वेप्ट-बैक हैंडल और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग होंगे. इसमें आरामदायक सीटें और विंडस्क्रीन भी हैं. सुरक्षा उद्देश्यों के लिए, ट्रायम्फ ने ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाओं को जोड़ा है. इस शक्तिशाली बाइक पर ब्रेक लगाने के लिए मोर्चे पर Brembo M4.30 स्टाइलमा 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर भी महत्वपूर्ण हैं. नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी चार राइडिंग मोड और क्रूज़ कंट्रोल विकल्प के साथ आएगी.


लगभग 40 किलोग्राम वजन कम करने के बावजूद, नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी अब भी लगभग 300 किलोग्राम वजन की भारी बाइक होगी. इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम डिज़ाइन दिया गया है और यह स्पोर्ट्स डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी.


नई ट्रायंफ रॉकेट 3 जीटी की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं है. हालाँकि, टू-व्हीलर निर्माता के रॉकेट 3 R, जो वर्तमान में भारत में बेचा जा रहा है, उसकी कीमत 18 लाख है. ऐसे में जीटी वर्जन भारत में सबसे महंगी ट्रायम्फ बाइक हो सकती है जिसकी कीमत 20 लाख को पार कर जाएगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI