(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Triumph Bike Unveiled: ट्राइंफ ने अपनी सबसे किफायती बाइक कर दिया खुलासा, कीमत जानकार खुश हो जाएंगे
Triumph Bike Rivals: ट्राइंफ की इन बाइक्स से मुकाबला करने वाली बाइक्स में केटीएम 390 ड्यूक, रॉयल एनफील्ड 350, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और जावा येज्दी जैसे मॉडल्स के साथ होगा.
Triumph Bikes: ग्लोबल अनवील के कुछ दिन बाद ही ट्राइंफ ने भारतीय बाजार में अपनी किफायती बाइक्स को पेश कर दिया, जो स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स है. स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. जबकि स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स का खुलासा बाद में किया जायेगा. बाइक की ये कीमत इंट्रोडक्ट्री है और पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है. इसके बाद बाइक 10,000 रुपये महंगी जाएगी है.
बजाज और ट्राइंफ ने मिलकर बनायीं ये बाइक्स
ये दोनों बाइक्स ट्राइंफ और बजाज ऑटो की साझेदारी के तहत, चकनपुर पुणे प्लांट में बनायीं गयी हैं.
इंजन
दोनों बाइक्स स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400एक्स में नया 398.15cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8000rpm पर 40PS की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच को जोड़ा गया है. स्पीड 400 को रोडस्टर स्टाइल के साथ, तो स्क्रैम्ब्लर 400एक्स अपने नाम की तरह ही एक स्क्रैम्ब्लर बाइक है.
दोनों बाइक्स में दिए गए सस्पेंशन की बात करें, तो इसके अगले हिस्से में 43mm अपसाइड डाउन फोर्क और पिछले हिस्से में एडजस्टेबल मोनोशॉक उपलब्ध हैं. वहीं स्पीड
400 के मुकाबले स्क्रैम्ब्लर400एक्स बाइक का अगला पहिया 10mm बड़ा है, जबकि पिछला पहिया 20mm बड़ा है. अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो स्पीड 400 के फ्रंट में 300mm जबकि स्क्रैम्ब्लर 400एक्स में 320mm डिस्क दी गयी है. वहीं पिछले हिस्से की बात करें तो, दोनों एंट्री लेवल बाइक्स में 230mm स्टैंडर्ड ड्यूल चैनल एबीएएस दिया गया है.
फीचर्स
दोनों बाइक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इनमें ऑल एलईडी लाइटिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विच करने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल मौजूद हैं. इसके अलावा इन दोनों बाइक की सर्विसिंग के लिए 16,000 किलोमीटर या एक साल के समय की सुविधा भी दे रही है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट हैं.
इनसे होगा मुकाबला
ट्राइंफ की इन बाइक्स से मुकाबला करने वाली बाइक्स में केटीएम 390 ड्यूक, रॉयल एनफील्ड 350, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और जावा येज्दी जैसे मॉडल्स के साथ होगा.