किस्मत का खेल या कोई करिश्मा, ट्रक ड्राइवर ने कैसे बनाया 1 करोड़ का घर?
Truck Driver Make One Crore Rupees House: एक ट्रक ड्राइवर, जो कि महीने में 25 से 30 हजार रुपये की ही कमाई कर पाता है. उसने किस तरह एक करोड़ रुपये का घर बना लिया, यहां जानिए.
Truck Driver Become Youtuber: किसी ट्रक ड्राइवर के लिए एक करोड़ रुपये की कीमत का घर बनाना एक बड़ी बात है. अपने पूरे जीवन में हर रोज ट्रक चलाकर भी एक करोड़ रुपये की कमाई करना एक नामुमकिन बात नजर आती है. वहीं झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने केवल 2.5 साल के अंदर ही एक करोड़ रुपये का घर बना लिया है.
कैसे हुई ट्रक ड्राइवर पर पैसों की बारिश?
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में राजेश रवानी ने खुलासा किया कि ट्रक ड्राइवर होते हुए उन्होंने किस तरह एक करोड़ रुपये का घर बना लिया. राजेश रवानी ने बताया कि एक वे कई सालों से ट्रक चला रहे हैं और ट्रक चलाते हुए उनकी एक महीने में कमाई 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होती है.
ट्रक ड्राइवर बना यूट्यूबर
राजेश रवानी एक ट्रक ड्राइवर होने के साथ ही सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुके हैं. राजेश रवानी का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वो अपने ट्रक चलाने से जुड़ी सभी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. राजेश रवानी के आज के समय में यूट्यूब पर 1.89 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और अब तक इनके चैनल से 914 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं.
कैसे बनाया यूट्यूब चैनल?
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ये यूट्यूब चैनल उनके बच्चों ने बनाया है. राजेश रवानी ने बताया कि एक बार जब वे बाहर काम पर गए हुए थे तो उनके एक वीडियो बनाकर अपने बेटे को भेजा था और उनके बेटे ने अपने पापा को बिना बताए उस वीडियो को अपलोड करके यूट्यूब पर डाल दिया. वीडियो पर अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के बाद उनके बच्चों ने इस चीज को जारी रखा.
जब राजेश रवानी को इस बारे में पता चला कि तब उनके बेटे ने उन्हें बताया कि पापा लोग आपकी शक्ल देखना चाहते हैं, क्योंकि अब तक वीडियो में केवल आपकी आवाज ही गई है, आपका चेहरा दिखाई नहीं दिया है. राजेश रवानी के बेटे ने बताया कि पापा के फेस रिवीलिंग वीडियो पर एक दिन में 4.5 लाख व्यू आए थे.
यूट्यूब से बनाया एक करोड़ का घर
राजेश रवानी यूट्यूब चैनल की कमाई से ही एक करोड़ रुपये का घर बनाकर तैयार कर चुके हैं. वहीं उनकी यूट्यूब से हर महीने कमाई चार से पांच लाख रुपये तक हो जाती है. अब तक वे यूट्यूब से एक महीने में सबसे ज्यादा 10 लाख रुपये तक कमा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Auto-Taxi Strike: दिल्ली एनसीआर में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल क्यों? जानें क्या हैं ड्राइवर्स की मांगें