युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक हैं छोटी सेडान, जानिए इन तीन कारों के क्या हैं दाम
कार मेकर कंपनियां युवाओं की इच्छाओं पर ध्यान दे रही हैं.उनकी पसंद को ध्यान में रख छोटी सेडान जैसी कार उतार रही हैं.
![युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक हैं छोटी सेडान, जानिए इन तीन कारों के क्या हैं दाम Turbo Petrol Sedans car attract youth, know the price in India युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक हैं छोटी सेडान, जानिए इन तीन कारों के क्या हैं दाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08105045/sedan_car.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्यमवर्गीय भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेडान जैसी कार का अच्छा विकल्प आ गया है. भरोसेमेंद, आरामदेह और बजट के लिहाज से कार प्रेमियों के बीच सेडान बहुत लोकप्रिय है. मगर युवाओं की बड़ी तादाद अब छोटी स्पोर्टी कार पसंद कर रही है. उनकी चाहतों को पूरा करने के लिए ऑटो मेकर कंपनियां नए-नए मॉडल की छोटी सेडान को लांच करने में जुट गई हैं.
वोक्सवैगन वेंटो
ऑटो एक्सपो में झलक दिखा चुकी वोक्सवैगन वेंटो में 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है. जो 5250 rpm पर 108 और 4000 rpm पर 175 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आता है. माइलेज क्षमता 18.79 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया गया है. फिलहाल इसकी कीमतें अलग-अलग रखी गई हैं. जो 8.87 लाख से शुरू होकर 13.30 लाख तक पहुंचती हैं.
स्कोडा रेपिड
स्कोडा रेपिड (Skoda Rapid 1.0 TSI) में नया 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है. जो 5250 rpm पर 108 और 4000 rpm पर 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड रखा गया है. नई Rapid 1.0 TSI पहले के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा 18.79 kmpl की माइलेज देती है. नई स्कोडा रेपिड 1.0 TSI की कीमत साढ़े सात लाख से शुरू हो कर 11.80 लाख के करीब जाती है. इसकी माइलेज क्षमता 18.79 किलोमीटर प्रति लीटर है.
हुंडई की कंपैक्ट वरना
हुंडई की कंपैक्ट वरना सेडान की कड़ी में नई कार है. ट्रबो पेट्रोल वाली कार के इंजन की क्षमता 1 लीटर की है. इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल और और इंजन के विकल्पों में भी कार मिलेगी. 2020 वरना के फेसलिफ्ट मॉडल में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और नए इंजन एवं गियरबॉक्स ऑप्शन के रूप में कुछ बदलाव लाए गए हैं. इसमें 7 स्पीड ड्युयल क्लच ट्रांसमिशन का ऑपशन दिया गया है. इसके SX (O) वैरिएंट की कीमत करीब 14 लाख रुपये रखी गई है. इसकी माइलेज क्षमता 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया गया है.
अगर आपकी बाइक और स्कूटर मांगते हैं बार-बार सर्विस, तो ये 5 बातें कर सकती हैं मुश्किल आसान
Bajaj Platina 100 ES अब डिस्क ब्रेक के साथ आई, TVS की इस बाइक को देती है टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)