Turbocharged Petrol SUVs: सभी वाहन निर्माता कंपनियां धीरे-धीरे अपनी डीजल इंजन वाली कारों का उत्पादन बंद कर रहीं हैं. कुछ समय पहले तक लोग डीजल कारें खरीदना ज्यादा पसंद करते थे, क्योंकि पहले डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले कम हुआ करती थी और डीजल कारें माइलेज भी थोड़ा ज्यादा देती हैं. लेकिन अब पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें लगभग बराबर हो चुकी है. जिस कारण अब लोगों का ध्यान पेट्रोल कारों की ओर जा रहा है. साथ ही साथ कार निर्माता कंपनियां भी अब लोगों को डीजल इंजन के मुकाबले पेट्रोल इंजन के साथ ही दमदार कारों का विकल्प देने लगी हैं. इसके साथ ही इनमें हाइब्रिड पावरट्रेन और इंडक्शन जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. यदि आप भी एक दमदार पेट्रोल कार की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसी ही कारों के बारे में.
Nissan Magnite Turbo XV Executive
निसान मैग्नाइट में दो तरह के इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और एक 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह टर्बोचार्ज्ड इंजन है 98 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 160 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये है.
Renault Kiger RXT Opt Turbo
रेनो की इस एसयूवी में भी 2 तरह के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें एक 1.0 L इंजन है और दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 98 bhp की पॉवर और 160 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट जैसे तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.92 लाख रुपये है.
Tata Nexon XE
टाटा की यह एसयूवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. यह कार डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक तीनों ही वर्जन में उपलब्ध हैं. पेट्रोल वर्जन में इसमें एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 118 bhp की पॉवर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- नए अवतार में नजर आई टोयोटा इनोवा, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI