TVS Upcoming Bike: TVS और BMW की साझेदारी की बाद दोनों ब्रांड्स में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. बीएमडब्ल्यू को इसके कारण अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में सहायता मिल रही है, साथ ही कंपनी ने एक नए सेगमेंट में भी इंट्री ली है जिससे उसकी सेल्स में इजाफा हुआ है. ट्रेलिस फ्रेम के साथ 310 सीसी प्लेटफॉर्म का निर्माण भारत में टीवीएस करती है.


इस प्लेटफॉर्म पर बीएमडब्ल्यू की तीन बाइक तैयार होती हैं, जिसमें जी 310 आर स्ट्रीट बाइक, जी 310 जीएस एडवेंचर बाइक और जी 310 आरआर स्पोर्ट्स शामिल हैं. हालाँकि, TVS इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड केवल एक ही मोटरसाइकिल का निर्माण करती है. यह बाइक है Apache RR 310 है, जो फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स मशीन है. 


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार TVS जल्द ही BMW G 310 R पर आधारित एक स्ट्रीट मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है. नई TVS मोटरसाइकिल BMW G 310 R पर आधारित होगी. सूत्रों के अनुसार, एमएमआरटी रेस ट्रैक, चेन्नई में इस बाइक की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. क्योंकि बीएमडब्ल्यू की इस बाइक को पहले ही टीवीएस बनाती है.


इसलिए इसमें बहुत कम बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. हालांकि की बाहरी डिजाइन में कुछ परिवर्तन जरूर हो सकते हैं. इस बाइक की कीमत बीएमडब्ल्यू की बाइक से कम होने की उम्मीद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.8 लाख रुपये से शुरू होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार टीवीएस Apache R310 की कीमत 2.5 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. 


फीचर्स


इसकी अनुमानित कीमत को देखते हुए इसमें काफी फीचर्स में कमी होने उम्मीद की जा रही है. इस बाइक में हमें स्मार्ट एक्सोनेक्ट कनेक्टिविटी से लैस कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 


कैसा होगा इंजन?


नई टीवीएस मोटरसाइकिल में एक डेडिकेटेड एप के जरिए स्मार्ट एक्सकनेक्ट कनेक्टेड फीचर भी दिया जाएगा, जो BMW G 310 R में नहीं मिलता है. इसमें बीएमडब्ल्यू जी 310 आर वाला ही 312.2cc सिंगल-सिलेंडर 4V इंजन मिलेगा, जो 33.5 बीएचपी की पॉवर और 27.3 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.  


केटीएम 390 ड्यूक से होगा मुकाबला?


केटीएम 390 ड्यूक एक स्ट्रीट बाइक है, जिसमें एक 373.27cc BS6 इंजन मिलता है. यह इंजन 42.9 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹2,95,145 है.


यह भी पढ़ें :- Hyundai की Ioniq 5 को मिली 650 से ज्यादा बुकिंग, मार्च में शुरू होगी डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI