Apache RR 310 Spied: हाल ही में टीवीएस की अपाचे आरआर 310 नेक्ड एडिशन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसके बाद अब इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. नेक्ड टीवीएस अपाचे आरआर 310 को दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार स्पॉट किया गया है. नई तस्वीरों में इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल होने की झलक देखने को मिली है. इसका रियर प्रोफाइल एकदम नया और काफी आकर्षक है. इसका लुक केटीएम 1290 सुपर ड्यूक के मुकाबले अधिक एंगुलर, लॉन्ग और अग्रेसिव है.


डिजाइन


इसका टेल लुक काफी क्लीन है, जिसका कारण इसके बड़े हगर हैं, इसलिए इसमें रियर फेंडर की आवश्यकता महसूस नहीं होती है. पीछे का एंगुलर डिजाइन अपाचे आरआर 310 के समान दिखता है. साइड और फ्रंट एंगल में ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिला है. लेकिन इसमें बड़े एक्सटेंशन के साथ एक बड़ा फ्यूल टैंक दिखाई दिया गया है. रेडिएटर के किनारे पर कुछ कॉफ भी लगे हुए हैं. यह काफी प्रीमियम दिखाई पड़ती है. साथ ही इसमें वर्टिकल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. तस्वीरों में इसमें एक पॉवरफुल ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स देखे गए हैं. 


पावरट्रेन


टीवीएस अपाचे आरआर 310 नेक्ड में मौजूदा अपाचे आरआर 310 के समान लिक्विड-कूल्ड 312cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है, यह इंजन 34hp पॉवर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि कंपनी इसके नाम में बदलाव कर सकती है, क्योंकि हाल ही में टीवीएस ने अपाचे आरटीएक्स नाम को ट्रेडमार्क कराया है, जिसके बाद नई बाइक के इसी नाम के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है. 


जल्द हो सकती है लॉन्च


टीवीएस के टेस्ट मॉडल्स को आमतौर पर लॉन्च नजदीक आने पर ही देखा जाता है, इसलिए इसके आगामी त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. इसका मुकाबला ट्रायंफ स्पीड 400 से हो सकता है. जिसमें 398.5 सीसी का एक लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 13L का फ्यूल टैंक भी मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई एक्सटर की एक्सेसरीज की कीमतों का हुआ खुलासा, देखिए पूरी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI