Upcoming TVS Bike: टीवीएस मोटर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने आगामी मॉडल का एक टीज़र वीडियो जारी किया है. हालांकि यह कौन सा मॉडल है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है. अटकलों के अनुसार यह टीज़र आगामी अपाचे आरटीआर 310 की झलक हो सकती है, जो मौजूदा टीवीएस अपाचे आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन हो सकता है. लॉन्च होने के बाद यह टीवीएस मोटर का भारतीय प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में एक महत्वपूर्ण मॉडल होगा. 


डिजाइन डिटेल्स 


जारी वीडियो से कुछ सीमित डिटेल्स का खुलासा होता है. इसमें स्प्लिट सीट डिज़ाइन, एक स्मूथ और नैरो टेल एंड और एक स्टेप-अप पिलियन सीट देखने को मिली है. बहुप्रतीक्षित टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में महत्वपूर्ण हलचल मचा सकती है. यह 6 सितंबर, 2023 को थाईलैंड में ग्लोबली लॉन्च होगी. लॉन्च के बाद इस मोटरसाइकिल की बिक्री टीवीएस अपाचे आरआर 310 के साथ की जाएगी. इसमें बीएमडब्ल्यू मोटरराड जी 310 आरआर वाले समान चेसिस, लुक्स और कई जरूरी एलिमेंट्स को शेयर किया जाएगा. यह बाइक खास स्टाइलिंग एलिमेंट्स को सपोर्ट करेगी, जिसमें साइड फेयरिंग के बिना एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर वाले एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. इसमें टीवीएस आरआर की 310 की तुलना में एक खास हेडलैम्प पैनल के साथ एक शार्प और अधिक आर्किटेक्ट फ्रंट काउल देखने को मिलेगा. 


हार्डवेयर 


फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर और आर्किटेक्चरल  डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एलईडी लाइटिंग सिस्टम और अन्य बहुत कुछ देखने को मिलेगा. इसके अतिरिक्त, इसमें हार्डवेयर  USD फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक और एक डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलने संभावना है. 


पॉवरट्रेन 


इसके पावरट्रेन की बात करें तो नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में अपाचे आरआर 310 वाला ही 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स-इक्लाइन्ड इंजन मिलेगा, जो 33 बीएचपी की पीक पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. 


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से होगा, जिसमें एक 373.4 सीसी का इंजन मिलता है. इसकी सेगमेंट में बहुत डिमांड है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.18 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें- Smart Tips: पेट्रोल डीजल के चक्कर में जेब ज्यादा ढीली हो रही है, तो ये खबर आपके काम की है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI