TVS Apache RR 310 और Bajaj Dominar 400 BS6 में से कौन सी बाइक है खास, जानें
Bajaj ने BS6 इंजन के साथ Dominar 400 को लॉन्च किया है, इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RR 310 से होगा.
बजाज ऑटो ने अपनी नई BS6 Bajaj Dominar 400 को भारत में लॉन्च किया है, इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Apache RR 310 से होगा. कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से कौन सी बाइक है सबसे खास, आइये जानते हैं
डिजाइन
डिजाइन के मामले में ये दोनों ही बाइक्स एक दूसरे से थोड़ी अलग हैं. दोनों ही बाइक्स यूथ को टारगेट करती हैं. TVS Apache RR 310 एक फुल फेयर्ड बाइक है जबकि Bajaj Dominar 400 सेमी Bajaj Dominar 400. लेकिन रोजाना राइड के लिए यहां पर बजाज की Dominar 400 ही बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है.
कीमत
बात कीमत की करें तो TVS Apache RR 310 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है. जबकि Bajaj Dominar 400 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.91 लाख रुपये है. यहां पर कीमत के मामले Bajaj Dominar 400 BS6 काफी सस्ती है, और यहां पर 49 हजार रुपये है, ऐसे में आप बजाज की इस बाइक के बारे में विचार कर सकते हैं.
इंजन
बात दोनों बाइक्स के इंजन की करें तो TVS Apache RR 310 में 312.2cc का इंजन दिया गया है जो 34 Hp की पावर और 27.3 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसके अलावा यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. वहीं Bajaj Dominar 400 BS6 में 373.3cc का इंजन दिया गया है जो 39.4 Hp की पावर और 35 Nm का टार्क जनरेट करता है, यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. दोनों ही इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस हैं.
ब्रेकिंग सिस्टम
दोनों ही बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)की सुविधा मिलती है. TVS Apache RR 310 के फ्रंट में 330 mm पैटल टाइप डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm पैटल टाइप डिस्क ब्रेक दिया गया है. जबकि Bajaj Dominar 400 BS6 के फ्रंट में 320 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है.
सस्पेंशन
बेहतर राइड के लिए TVS Apache RR 310 के फ्रंट में इंवर्टेड कार्टरिज टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टू आर्म एल्युमिनियम डाई-कास्ट स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है. जबकि Bajaj Dominar 400 BS6 के फ्रंट में 43 mm यूएसडी फॉर्क्स अप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया है. खराब रास्तों पर ये दोनों ही ही बाइक्स बेहतर प्रदर्शन करती हैं.
यह भी पढ़ें