TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस मोटर इंडिया ने गोवा बाइक वीक में, अपनी 2024 Apache RTR 160 4V को 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर कीमत पर लॉन्च कर दिया. बाइक के इस 2024 वेरिएंट में एक बिल्कुल नई लाइटनिंग ब्लू पेंट स्कीम के साथ, कई अपग्रेड मिले हैं. जिनमें डुअल-चैनल एबीएस, बड़ी रियर डिस्क और वॉयस असिस्ट फीचर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है. 


नई अपाचे आरटीआर 160 4वी इंजन 


इस मॉडल को पावर देने के लिए बिक में 160cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 17.35 hp की पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


इसके अलावा इस नई अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पोर्ट्स बाइक में 240 mm बड़ी रियर डिस्क, तीन राइडिंग मोड (अर्बन, रेन और स्पोर्ट) मिलते हैं. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मौजूद है. हालांकि लुक वाइज इस बाइक में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता.


नई अपाचे आरटीआर 160 4वी फीचर्स 


इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में वॉयस असिस्ट के साथ स्टैंडर्ड स्मार्टएक्सोनेक्ट फीचर भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट और क्रैश अलर्ट सिस्टम आदि. ये बाइक 114 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर फर्राटे भरने में सक्षम है. 


इनसे होगा मुकाबला 


नई अपाचे आरटीआर 160 4वी हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी, बजाज पल्सर एनएस160 जैसी बाइक के लिए मुसीबत बनेगी. कंपनी को इस बाइक की बिक्री में सालाना आधार पर अच्छी बढ़त देखने को मिली. साल पिछले साल इसी समय कंपनी ने इसके 10,056 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि हाल ही में इसके 16,782 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. 


यह भी पढ़ें- EV Charger Station: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राह होगी आसान, अगले एक साल में देशभर में लगेंगे 7,000 से ज्यादा ईवी चार्जर!


Driving in Fog: वीकेंड पर कार की होने वाली है सवारी, तो ये टिप्स आएंगे काम! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI