नई दिल्ली:  TVS मोटर की Apache RTR 160 4V और RTR 200 4V बाइक्स काफी पॉपुलर हैं. लेकिन अब इन दोनों बाइक्स को खरीदने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी. ये दोनों ही बाइक्स यूथ को टारगेट करती हैं. आपको बता दें कि अपाचे सीरिज भारत में काफी पॉपुलर है.


TVS ने Apache RTR 160 4V की कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि Apache RTR 200 4V की कीमत 2,500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. दाम बढ़ाने के पीछे कारण कोविड-19 के प्रभाव से होने वाले नुकसानों की भरपाई करना भी हो सकता है.


TVS Apache RTR 160 4V ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत अब 102,950 रुपये हो गई है, जबकि TVS RTR 200 4V डुअल चैनल की कीमत 127,500 रुपये हो गई है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.


इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 cc, का इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Apache RTR 200 4V में 197.75 cc का इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन 20.2 bhp की पावर और  16.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.


सुजुकी जिक्सर से है मुकाबला


TVS की Apache RTR 160 4V और Apache RTR 200 4V का सीधा मुकाबला सुजुकी से है. इस समय सुजुकी की जिक्सर 160 की कीमत 111,900 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि जिक्सर 250 की कीमत 1.63 लाख रुपये से शुरू होती है. सुजुकी की ये दोनों ही बाइक्स 160cc और 250cc इंजन से लैस हैं. फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD की सुविधा मिलती है.


यह भी पढ़ें 



Hero motocorp ने 50 हजार से कम में लॉन्च की सस्ती बाइक, बजाज की इस बाइक से है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI