TVS Apache RTR vs Bajaj Pulsar N160: भारतीय मार्केट में अभी 160cc में काफी बाइक्स मौजूद हैं, जिसमें आज हम इस सेगमेंट की दो काफी पॉपुलर बाइक्स के बारे में बात करेंगे. इसमें पहली बाइक है बजाज पल्सर N160 (Bajaj Pulsar N160) और दूसरी बाइक है टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (Apache RTR 160 4V). आज हम इन दोनों बाइक्स के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जानेंगे.


बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) 


बजाज पल्सर N160 बजाज ऑटो की तरफ से आने वाली एंट्री लेवल बाइक है. हाल ही में कंपनी ने इसका एक नया फोर्क वेरिएंट भी लॉन्च किया है. बात की जाए इसके इंजन की तो इसमें 164.82 cc का इंजन लगा है, जो कि 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है. 


इंडियन मार्केट में किसी भी व्हीकल का एक काफी अहम पहलू उस व्हीकल की माइलेज होता है. Pulsar N160 को लेकर बजाज दावा करती है कि यह बाइक 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर (59.11 kmpl) की माइलेज प्रदान करती है. यह माइलेज ARAI से चेक की गई है.




पल्सर एन 160 की कीमत


ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो इसके आगे और पीछे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलती हैं, जिसके साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलता है जो कि बाइक को फिसलने से रोकता है. इसकी प्राइस की बात की जाए, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,22,854 रुपये है.     


टीवीएस अपाचे RTR 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) 


टीवीएस की तरफ से आने वाली इस बाइक को इसके लुक्स एंड परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद किया जाता है. अभी तक इस बाइक के 5 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं. बात की जाए इसकी परफॉर्मेंस और इंजन की, तो इसमें 159.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो कि एयर-कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. यह इंजन 19.2 PS की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इसी के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.




अपाचे RTR 160 4V की  कीमत


माइलेज की बात की जाए तो अपाचे RTR 160 4V में आपको 49.8 किलोमीटर प्रति लीटर (49.8 kmpl) की माइलेज मिलती है. ब्रेकिंग और सेफ्टी की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं. साथ ही इसमें आपको सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Single Channel ABS) देखने को मिलता है. कंपनी द्वारा इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,24,870 रुपये रखी गई  है.


ये भी पढ़ें


Jeep India: जीप कंपास ने तैयार किया फ्यूचर प्लान, कई मॉडल्स की मार्केट में लगेगी कतार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI