देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS motor अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें बाइक और स्कूटर खरीदने पर 20 हजार रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है. इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


क्या हैं ऑफर्स


कंपनी के मुताबिक BS4 बाइक्स और स्कूटर की खरीद पर 11,000  रुपये तक का कैशबैक  डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप BS4 वाहन खरीदते हैं तो 9000 अलग से बचाए जा सकते हैं क्योंकि अप्रैल महीने से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होने वाली हैं जोकि करीब 9000 रुपये तक महंगे होंगे. वहीं कंपनी अपनी मोपेड पर 7500 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट दे रही है.


क्यों दिया जा रहा है इतना डिस्काउंट?


दरअसल अप्रैल से देश में BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होने वाली हैं, और BS4 नए वाहनों की बिक्री बंद हो जायेगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी कंपनियों के पास BS4 वाहनों का काफी स्टॉक भरा पड़ा है, जिसे क्लियर करने के लिए कंपनी हैवी डिस्काउंट का ऑफर दे रही है.


TVS विक्टर पर खास ऑफर


TVS मोटर ने अपनी 110cc इंजन वाली बाइक विक्टर (Victor) पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है. कंपनी के मुताबिक, ग्राहक महज 6999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को अपने साथ ले जा सकते हैं और बाकी बची पेमेंट को वो आसान EMI में चुका सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस बाइक पर कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के साथ एक्सचेंज बोनस की भी सुविधा दे रही है. इस बाइक पर दिए जा रहे इस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप TVS की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.


इंजन और कीमत


इंजन की बात करें तो Victor में 110cc (BS4) इंजन लगा है जो 9.6 PS की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 72 Km की माइलेज देती है. Victor के BS4 मॉडल की कीमत 54,042 रुपये से लेकर 59,602 रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें 



Royal Enfield की नई बाइक Meteor 350 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI