122 साल पुराने ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड Norton को TVS ने खरीदा, इतने रुपये में हुई डील
टीवीएस से पहले मोटोरॉयल काइनेटिक के साथ मिलकर भारत में मोटरसाइकल लॉन्च कर चुका है. नॉर्टन ब्रिटेन की 122 साल पुरानी प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल कंपनी है.
नई दिल्ली: ब्रिटेन की 122 साल पुरानी प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल कंपनी Norton को भारत में नया मालिक मिल गया है. भारत की बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस ने इसे करीब 145 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले ये कंपनी भारत में काइनेटिक के साथ मिलकर साझेदारी कर चुकी है.
TVS ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी ने अपनी विदेशी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए Norton मोटरसाइकिल्स (UK) लिमिटेड को खरीदा है. यह डील करीब 145 करोड़ रुपये में हुई है.
TVS द्वारा अधिग्रहण करने के बाद अब भारत में भी Commando, Dominator और V4 RR जैसी दमदार बाइक उपलब्ध हो पाएंगी. Norton Motorcycles ब्रिटेन का एक बड़ी और प्रतिष्ठित बाइक बनाने वाली कंपनी है, लेकिन हाल के दिनों में कंपनी परेशानी के दौर से गुजर रही थी. कंपनी कैश फ्लो की कमी के चलते ऑर्डर पूरे नहीं कर पार रही थी. इसके अलावा कंपनी के पिछले मालिक स्टुअर्ट गार्नर को भी कथित तौर पर धोखाधड़ी के कई मामलों के लिए जांच के घेरे में रखा गया है.
नॉर्टन मोटरसाइकिल ने भारत में नॉर्टन मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए मोटोरॉयल काइनेटिक के साथ 15 नवंबर, 2017 को साझेदारी की थी. मोटोरॉयल काइनेटिक के एमडी अजिंक्य फिरोदिया को उम्मीद है कि काइनेटिक का नॉर्टन के साथ जुड़ाव जारी रहेगा, हालांकि यह वैसा नहीं है, जैसा कि हाल ही में था.
नॉर्टन अब टीवीएस के स्वामित्व में आने के साथ मोटोरॉयल ब्रांड के लगभग 7 डीलरों के सेल्स नेटवर्क से बाहर निकल जाएगा. हालांकि इन डीलरों को टीवीएस के साथ एक अलग व्यवस्था के तहत नॉर्टन मोटरसाइकिलों को फिर से बेचने का मौका मिल सकता है.
फिरोदिया ने कहा कि टीवीएस भारत और विदेशों में बड़े पैमाने पर हैं. वे काफी लंबे समय से व्यवसाय में हैं. उनके पास क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम है, इसलिए वे वास्तव में नॉर्टन ब्रांड के साथ सही काम कर सकते हैं और इसे किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जितना बड़ा बना सकते हैं. उन्होंने कहा मौजूदा ब्रांडों के साथ उनका मोटोरॉयल कारोबार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें
BS6 Suzuki V-Strom 650 XT जल्द हो सकती है लॉन्च, टूरिंग के लिए है खास इस साल अगस्त में आ सकती है Hyundai की नई Elite i20, इन कारों से होगा असली मुकाबला