(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TVS अपने पुराने मॉडल को नए अवतार में करेगी पेश, 125cc सेगमेंट में इन बाइक्स से होगा मुकाबला
TVS कंपनी जल्द ही अपनी पुरानी बाइक Fiero को नए अवतार में लेकर आ रही है. इसके साथ ही कंपनी 125 cc सेगमेंट में प्रवेश करेगी. इसके अलावा TVS Jupiter 125 भी लॉन्च किया जाएगा.
दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS जल्द ही अपने पुराने मॉडल को नए अवतार में लेकर आने वाली है. इस मॉडल के साथ ही कंपनी 125cc सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है. अब तक कंपनी ने 100cc और 110cc सेगमेंट में टू-व्हीलर्स लॉन्च किए हैं. TVS 125cc सेगमेंट में पॉपुलर बाइक Fiero के साथ दस्तक देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को इस 16 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. इसके इंजन पर एक नजर डालते हैं.
ऐसा होगा इंजन
नई TVS Fiero बाइक में 125cc का इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 11bhp की पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बाइक का इंजन काफी दमदार होगा. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि माइलेज के मामले में भी ये दूसरों को कड़ी टक्कर देगी. अगर कीमत की बात करें तो Fiero की एक्स-शोरूम प्राइस 70 हजार रुपये के करीब हो सकती है.
TVS Jupiter 125 भी होगा लॉन्च
कंपनी नई बाइक के अलावा नए TVS Jupiter 125 को भी लॉन्च करेगी. इस स्कूटर का इंजन कंपनी के TVS NTorq 125 की तरह होने की उम्मीद है. हालांकि इसका डिजाइन और फीचर्स इससे अलग होंगे. इसकी कीमत 72 हजार रुपये के आस-पास है.
इनसे होगा मुकाबला
TVS Fiero 125 का भारत में 125cc सेगमेंट में Honda SP 125, Hero Glamour xtec और Bajaj Pulsar NS 125 जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा. इन सभी बाइक्स की भारत में अच्छी खासी डिमांड है. देखने वाली बात ये होगी कि टीवीएस की ये नई बाइक इन्हें कैसे टक्कर दे पाती है.
ये भी पढ़ें