देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज पिछले कुछ समय तेजी से बढ़ा है. सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी को देखते हुए TVS ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,08,012 रुपये तय की गई है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स के जरिए 5000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.


TVS ने इस स्कूटर को व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है. इसमें क्रिस्टल क्लियर एलईडी हैडलैम्प्स,ऑल एलईडी टेल लैम्प्स और एक इल्युमिनेशन लोगो है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है.


75 किलोमीटर की देता है रेंज
TVS iQube Electric स्कूटर 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकता है.


ये हैं फीचर्स
TVS iQube Electric स्कूटर में एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है. इस स्कूटर में जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट /एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कुछ हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं. इनमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी और पावर मोड, डे एंड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है.


Bajaj Chetak से है मुकाबला
TVS iQube Electric का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak से होगा. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है.


ये भी पढ़ें


Tips: बार-बार बाइक होती है खराब, तो आज ही करें ये 5 काम

New Tata Safari की आज से बुकिंग शुरू, Hyundai Creta से होगा Safari का मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI