22 अगस्त को लॉन्च होगा टीवीएस का नया स्कूटर, क्या मिलेंगे नए फीचर्स?
TVS Jupiter 110 Launch on 22 August: टीवीएस जुपिटर का न्यू जेनरेशन मॉडल 22 अगस्त के दिन लॉन्च होने के लिए तैयार है. टीवीएस हमेशा से ही अपने स्कूटर को लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट करता आया है.
TVS Jupiter 110 Price and Features: टीवीएस मोटर इंडिया अपने न्यू जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है. टीवीएस जुपिटर 110 कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ 22 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. टीवीएस मोटर कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस स्कूटर की लॉन्चिंग से जुड़े अपडेट भी शेयर कर रही है.
टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
मार्केट में स्कूटर की डिमांड को देखा जाए, तो होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है. टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इस स्कूटर को हमेशा ही लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट रखा है. टीवीएस जुपिटर के नए वेरिएंट्स, इनमें नए फीचर्स और इसके साथ ही स्पेशल एडिशन भी कंपनी समय-समय पर लाती रही है.
टीवीएस जुपिटर 110 का नया टीजर
टीवीएस जुपिटर 110 के नए टीजर से पता चल रहा है कि इस न्यू जेनरेशन मॉडल में सब कुछ और भी ज्यादा मिलने वाला है. इस स्कूटर में अब तक की सबसे बड़ी सीट लगी मिल सकती है. इस गाड़ी में फ्रंट फ्यूल का फीचर भी दिया जा सकता है.
'More' is about to take over soon!
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 20, 2024
Ready for #ScooterThatsMore? #TVS #TVSMotorCompany #RedefineMobility #RedefineFuture pic.twitter.com/U4FaGTsR3p
कई फीचर्स से लैस जुपिटर
टीवीएस जुपिटर मार्केट में कई फीचर्स के साथ आ रहा है. इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और साथ ही स्कूटर में काफी बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है. टीवीएस जुपिटर 110 में क्या कुछ नया आने वाला है, ये देखना दिलचस्प होगा.
टीवीएस जुपिटर का इंजन
टीवीएस जुपिटर में लगा इंजन रिफाइंड है, जिससे इस स्कूटर को शहर में आसानी से चलाया जा सकता है. इस स्कूटर का इंजन फ्यूल एफिशिएंट है और शहरों में भी ये इंजन 45 kmpl का माइलेज देता है. इस टू-व्हीलर में लैग रूम भी काफी ज्यादा मिलता है.
ये भी पढ़ें
Thar Roxx के बाद अब धमाल मचाने आ रही महिंद्रा की इलेक्ट्रिक थार, लुक ऐसा कि बना देगा दीवाना