TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला
नए TVS Jupiter में 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है.
![TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला TVS Jupiter 125 check price to performance here to rival Honda activa 125, Suzuki Access 125 TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/b2c4dd8a50c2bfacfafb4d486a26143d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TVS Jupiter: भारत में TVS Jupiter 125 हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर के साथ ही 125cc स्कूटर मार्केट भी काफी बड़ा हो गया है. नए Jupiter 125 से कंपनी को काफी उम्मीदे हैं. कई अच्छे फीचर्स से लैस यह स्कूटर सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को चुनौती देता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो पांच बड़े कारण जो इस स्कूटर को अपने सेगमेंट में सबसे खास बनाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
डिजाइन में नयापन
नए Jupiter 125 का डिजाइन मौजूदा Jupiter की ही तरह है लेकिन यहां कंपनी ने इसमें थोड़ा नयापन देने की भी कोशिश की है. क्रोम का यूज़ इस स्कूटर में देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह प्रीमियम फील देता है. इस स्कूटर की ज्यादातर बॉडी मैटल से बनी है, इसकी LED लाइट का अच्छा है और यहां पर क्रोम के साथ ग्लोसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलती है. इसके दोनों रियर व्यू मिरर पर भी आप क्रोम देख सकते हैं. इसके टर्न इंडिकेटर्स के साथ क्रोम का इस्तेमाल किया है जो कि इस स्कूटर को प्रीमियम फील देते हैं. साइड लुक अच्छा है. इसकी टेल लाइट और साथ में लगे ये टर्न इंडिकेटर्स, बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. डिजाइन के मामले नया Jupiter 125 बेहद प्रीमियम है और इसका डिजाइन साफ-सुथरा हो जोकि फैमिली क्लास को पसंद आएगा.
लंबी और आरामदायक सीट
नए Jupiter 125 में एक लम्बी और बेहद आरामदायक सीट मिलती है. यह सीट सॉफ्ट है जिसकी मदद से ज्यादा देर तक आप इस स्कूटर की सवारी कर सकते हैं. सिटी और हाइवे पर भी इसकी राइड का मजा आपको ज्यादा मिलेगा.इस स्कूटर की सीट को लम्बी और सॉफ्ट है ही खास बात यह है कि सीट के नीचे आपको 32 लीटर का स्पेस मिलता है और 2 फुल फेस हेलमेट आप यहां रख सकते हैं. इतना स्पेस आपको किसी और स्कूटर में देखने को नहीं मिलेगा.
फीचर्स
इस स्कूटर में एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमें कई तरह की जानकारियों देखने को मिलती हैं. इसके अलावा फ्यूल डलवाने के लिए फ्रंट में ही इसका ऑप्शन दिया है जोकि एक अच्छा फीचर है. फ्रंट में एक छोटा बॉक्स मिलता है, जहां आप अपना मोबाइल फोन भी रख सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दे दी गई है.
दमदार है परफॉरमेंस
नए TVS Jupiter में 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है. इसमें Eco thrust fuel injection (ETFi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है. सिटी और हाइवे के हिसाब से यह इंजन बेहतर परफॉरमेंस देने का भरोसा देता है. इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं और ब्रेकिंग के मामले यह वाकई इम्प्रेस करता है. पावर और पिकअप के मामले यह स्कूटर बेहतर है और आसानी से 0-60kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है. इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी बढ़िया है. इसके फ्रंट में लगे टेलिस्कोप सस्पेंशन और रियर में लगे canister shocks की मदद से राइड बेहतर बनती है.डेली यूज़ के लिए यह एक आदर्श स्कूटर बन सकता है. नए Jupiter 125 में 12 इंच के टायर्स लगे हैं जिन्हें स्पोर्टी फील देते हैं ये ड्यूल कलर वाले एलॉय व्हील्स. ये दिखने में काफी आकर्षित नजर आते हैं.
कीमत और वेरिएंट
नए Jupiter 125 कुल चार रंगों डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है. इस स्कूटर में तीन वेरिएंट मिलते हैं. इसके Drum ब्रेक वर्जन की कीमत 73,400 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,800 रुपये और इसके Disc वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये रखी गई है.
इनसे है मुकाबला
नए TVS Jupiter 125 का इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से है. 73,203रुपये से लेकर 80,325 रुपये तक जाती है. सुजुकी एक्सेस की कीमत 80,600 रुपये से लेकर 82,600 रुपये तक जाती है, इसमें 125cc का इंजन लगा है.नया Jupiter 125 अपने डिजाइन, फीचर्स, कीमत और परफॉरमेंस की वजह से एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Ola Electric Scooter की इस दिन से ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव, जल्द शुरू होगी दूसरे फेज की बुकिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)