TVS Jupiter को अभी तक आप 110cc इंजन में देखते हुए आए हैं, लेकिन अब यह स्कूटर नए 125cc इंजन के साथ लॉन्च हुआ है. जी हां टीवीएस मोटर्स ने Jupiter 125 स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को नए इंजन और नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें कई खास फीचर्स को शामिल किया है जो कि डेली यूज के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से है. आइए जानते हैं नए Jupiter 125 स्कूटर की कीमत से लेकर इसकी परफॉरमेंस तक के बारे में.


कीमत और वेरिएंट
नए Jupiter 125 कुल चार रंगों डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है. इस स्कूटर में तीन वेरिएंट मिलते हैं. इसके Drum ब्रेक वर्जन की कीमत 73,400 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,800 रुपये और इसके Disc वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये रखी गई है.


डिजाइन
नए Jupiter 125 का डिजाइन मौजूदा Jupiter की ही तरह है लेकिन यहां कंपनी ने इसमें थोड़ा नयापन देने की भी कोशिश की है. क्रोम का यूज़ इस स्कूटर में देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह प्रीमियम फील देता है. इस स्कूटर की ज्यादातर बॉडी मैटल से बनी है, इसकी LED लाइट का अच्छा है और यहां पर क्रोम के साथ ग्लोसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलती है. इसके दोनों रियर व्यू मिरर पर भी आप क्रोम देख सकते हैं. इसके टर्न इंडिकेटर्स के साथ क्रोम का इस्तेमाल किया है जो कि इस स्कूटर को प्रीमियम फील देते हैं. इसमें 12 इंच के टायर्स लगे हैं जिन्हें स्पोर्टी फील देते हैं ये ड्यूल कलर वाले एलॉय व्हील्स. साइड लुक अच्छा है. इसकी टेल लाइट और साथ में लगे ये टर्न इंडिकेटर्स, बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. इसकी सीट लम्बी और सॉफ्ट भी है. सीट के नीचे बढ़िया स्पेस दिया है और यहां आप दो फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं. सीट के अंदर 32 लीटर की धारिता का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है. डिजाइन के मामले नया Jupiter 125 बेहद प्रीमियम है और इसका डिजाइन साफ़-सुथरा हो जोकि फैमिली क्लास को पसंद आएगा.


फीचर्स
इस स्कूटर में एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमें कई तरह की जानकारियों देखने को मिलती हैं. इसके अलावा फ्यूल डलवाने के लिए फ्रंट में ही इसका ऑप्शन दिया है जोकि एक अच्छा फीचर है. फ्रंट में एक छोटा बॉक्स मिलता है, जहां आप अपना मोबाइल फोन भी रख सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दे दी गई है.


इंजन और परफॉरमेंस
इंजन की बात करें तो नए TVS Jupiter में 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है. इसमें Eco thrust fuel injection (ETFi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है. सिटी और हाइवे के हिसाब से यह इंजन बेहतर परफॉरमेंस देने का भरोसा देता है. इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं और ब्रेकिंग के मामले यह वाकई इम्प्रेस करता है. पावर और पिकअप के मामले यह स्कूटर बेहतर है और आसानी से 0-60kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है. इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी बढ़िया है. इसके फ्रंट में लगे टेलिस्कोप सस्पेंशन और रियर में लगे canister shocks की मदद से राइड बेहतर बनती है.डेली यूज़ के लिए यह एक आदर्श स्कूटर बन सकता है.


इनसे है मुकाबला
नए TVS Jupiter 125 का इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से है. 73,203रुपये से लेकर 80,325 रुपये तक जाती है. सुजुकी एक्सेस की कीमत 80,600 रुपये से लेकर 82,600 रुपये तक जाती है, इसमें 125cc का इंजन लगा है. नए TVS Jupiter 125  के आने से यह सेगमेंट अब और भी बड़ा हो गया है, साथ ही ग्राहकों के पास भी कई ऑप्शन है. नया Jupiter 125 अपने डिजाइन, फीचर्स, कीमत और परफॉरमेंस की वजह से एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Bike Driving Tips: बाइक चलाते वक्त अगर ये गलती करते हैं आप, तो मोटरसाइकिल में आ सकती हैं कई दिक्कतें


Electric Cars: आपकी इलेक्ट्रिक कार को इन 4 चीजों से पहुंच सकता है नुकसान, जानें इनके बारे में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI