TVS Jupiter CNG: टीवीएस मोटर्स का ज्यूपिटर 125 स्कूटर बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी मिलता है. अब जानकारी के अनुसार टीवीएस इस स्कूटर का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. बजाज की सीएनजी बाइक आने के बाद अब कंपनियों में सीएनजी वाहन उतारने की भी होड़ लग गई है. ऐसे में अब टीवीएस मोटर्स जल्द ही ज्यूपिटर 125 का सीएनजी वेरिएंट बाजार में उतार सकता है.
क्या होगा खास
टीवीएस ने अपने इस सीएनजी इंजन पर काम करना भी शुरू कर दिया है. वहीं इसका कोडनेम U740 रखा गया है. इसके अलावा इसका सीएनजी वेरिएंट पैट्रोल वेरिएंट के मुकाबले बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है. वहीं कंपनी ने पैट्रोल वेरिएंट के अब तक करीब 1 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.
इसके अलावा टीवीएस मोटर्स की बाजार में हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत तक है. साथ ही ये देश की तीसरी बड़ी वाहन निर्माता बन गई है. 3.15 मिलियन वाहन बिक्री के साथ TVS अब देश की तीसरी बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी बन गई है. माना जा रहा है कि ये स्कूटर 60 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान कर सकता है.
बेहतरीन मिलेंगे फीचर्स
अब इस सीएनजी स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि टीवीएस इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्क ब्रेक, ओडोमीटर, बड़ा सीएनजी टैंक, अलॉय व्हील के साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेललैंप भी देखने को मिलेगी.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल अभी तक कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को करीब 1 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस स्कूटर के पैट्रोल वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 79 हजार रुपये से शुरू होकर 90 हजार रुपये तक जाता है. साथ ही इसका सीएनजी वेरिएंट 2025 तक भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Car Care Tips: बारिश में कार के अंदर चला गया पानी, तो तुरंत करें ये काम, सेफ रहेगी आपकी गाड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI