नई दिल्ली: TVS Motor ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर BS6 Jupiter स्कूटर की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस साल जून महीने में ही इसमें 651 रुपये की बढ़ोतरी की थी. आइये जानते हैं अब इस स्कूटर की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है.



Jupiter हुआ फिर महंगा


TVS Motor ने Jupiter के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में करीब 1400 रुपये का इजाफा कर दिया है.




  • TVS Jupiter अब 63,102 रुपये में मिलेगा

  • TVS Jupiter ZX अब 65,102 रुपये में मिलेगा

  • TVS Jupiter Classic अब 69,602 रुपये में मिलेगा


बढ़ी हुईं सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम हैं, यानी अब ग्राहकों को Jupiter स्कूटर को खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.



इंजन


बात इंजन की की करें तो TVS Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है. इस स्कूटर में ईको मोड और पावर मोड की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे राइड कर सकते हैं. इसके फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस स्कूटर की सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज दिया है.



Honda Activa 6G से है मुकाबला


TVS Jupiter सीधे तौर पर Honda Activa 6G को चुनौती देता है. Activa 6G में BS6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया, इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम  को शामिल कर दिया है जिसकी मदद से माइलेज में इजाफा होता है क्योकि इंजन को उतना ही फ्यूल मिलता है जितनी जरूरत होती है. यह इंजन 7.68 bhp का पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने दवा किया है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा.


कीमत की बात करें तो Activa 6G  एक्स-शो रूम कीमत 63,912 रुपये से शुरू होती है. यह स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में  मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो इस नए स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है.


यह भी पढ़ें 



TVS Apache RR 310 को खरीदना हुआ अब महंगा, बजाज की इस बाइक को देती है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI