TVS Jupiter on EMI: पिछले कुछ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के स्कूटर सेगमेंट में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इसमें 125cc के भी कई स्कूटर बाजार में आते हैं. यदि आप भी एक दमदार स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट है कम, तो आज हम आपको बताने वाले हैं TVS Jupiter के बारे में, जिसे आप मात्र 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर की फाइनेंस और ईएमआई डिटेल्स.
तीन वेरिएंट्स में है उपलब्ध
TVS का यह दमदार स्कूटर कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. आज हम आपको जिस वैरिएंट की बात करने वाले हैं वह है TVS Jupiter 125 Disc, जो की इस स्कूटर का टॉप मॉडल है.
TVS Jupiter 125 Disc Finance Details
यदि आप एकमुश्त रकम देकर इस स्कूटर को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप केवल 10 रुपये के डाउन पेमेंट पर भी इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको इस स्कूटर को फाइनेंस करवाना होगा. फाइनेंस करवाने पर आपको 92,248 रुपये का लोन मिलेगा. ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार इस लोन अमाउंट पर आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चुकाना होगा. इसके लिए आपको अगले 36 महीने तक 23,99 रूपये हर माह ईएमआई के रूप में जमा करना होगा. अब चलिए जानते हैं क्या है इस स्कूटर की खासियत.
कितनी है TVS Jupiter 125 Disc की कीमत?
टीवीएस जुपिटर 125 डिस्क वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 89,625 रुपये है. जबकि दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 1,03,248 रुपये है. चलिए जानते हैं इस स्कूटर को कैसे फाइनेंस पर खरीदा जा सकता है.
TVS Jupiter 125 Disc Engine
Jupiter में एक 124.8 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 8.15 PS की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
TVS Jupiter 125 Disc Mileage
जुपिटर 125 स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 57.27 किलोमीटर तक चल सकता है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है. इसमें एक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें :- अब स्कूटर भी होंगे एयरबैग से लैस, अगले साल देश में लॉन्च होगा पहला मॉडल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI