नई दिल्ली: स्कूटर सेगमेंट में TVS मोटर का Jupiter काफी पसंद किया जाता है. अब कंपनी ने इस स्कूटर में नया  ZX  वेरियंट, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में अब आपको कंपनी की i-Touch start टेक्नॉलजी भी देखने को मिलेगी जो कि साइलेंट स्टार्टर है.कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस नए वेरियंट की कीमत 69,052 रुपये रखी है.


TVS के नए Jupiter में  i-Touchstart टेक्नॉलजी लगी है जिससे बिना क्रैंकिंग नॉइज के साइलेंट और इंस्टैंट स्टार्ट का फायदा मिलता है. इस फीचर की मदद से इस स्कूटर में लगी बैटरी को भी फायदा होता है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुसिधा मिलती है . इसके अलावा नए Jupiter ZX स्कूटर में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म दिया गया है. सिंगल की-होल में ही इग्निशन, स्टीयरिंग लॉक, सीट लॉक और फ्यूल टैंक कैप ओपनर जैसे फीचर्स मिलते हैं.


नए Jupiter ZX स्कूटर में ग्राहकों के लिए मैट स्टारलाइट ब्लू, स्टारलाइट ब्लू और रॉयल वाइन समेत 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं.इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में Ecothrust Fuel injection (ET-Fi) टेक्नोलॉजी वाला 110cc का इंजन लगा है जोकि 8 bhp की पावर और 8 Nm का टॉर्क देता है.  यह इंजन हर तरह के मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है. यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें 2 लीटर का ग्लोव बॉक्स और 21 लीटर का स्टोरेज मिलता है. इस स्कूटर में 12 इंच के वील्स दिए गए हैं, इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.


Honda Activa 6G को मिलेगी टक्कर


नए Jupiter ZX स्कूटर  का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G (Activa 6G) से होगा. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. एक्टिवा 6G की कीमत 64,464 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6 कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं. Activa 6G में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. परफॉरमेंस के मामले में यह बेहतर इंजन है. इस स्कूटर में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 फीसदी का  इजाफा हुआ है. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील  में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें 



नई कार खरीदने का अगर नहीं है बजट तो कम कीमत में ऐसे खरीदें सेकंड हैंड कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI