टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने आज Apache RTR 160 4V सीरीज को नई हेडलैंप असेंबली और सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने Apache RTR 160 4V Special Edition को भारत में लॉन्च किया है. जो एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और नए हेडलैंप के अलावा नए सीट पैटर्न सहित सेगमेंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस है.
शानदार हैं फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन अब तीन राइड मोड्स- अर्बन, स्पोर्ट और रेन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर में उपलब्ध होंगे. Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट TVS Smart XonnectTM से लैस होगा. TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की मोटरसाइकिलें एक नए हेडलैंप असेंबली के साथ फिट की गई हैं, जहां सिग्नेचर DRL भी मिलेगा, इसके रुख को फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL) में बदल देता है जो कम और हाई बीम के साथ एक साथ काम करता है.
मिलेंगे तीन वेरिएंट
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में आपको Matte Black कलर के सतह रेड एलॉय व्हील्स और नई सीट पैटर्न मिलेगी. TVS Apache RTR 160 4V में आपको रेसिंग रेडम मेटलिक ब्लू और नाईट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा. यह बाइक तीन वेरिएंट में मिलेगी जिसमें ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क ऑप्शन होंगे.
इतनी है कीमत
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition की कीमत 1,21,372 रुपये है. TVS Apache RTR 160 4V (Drum) वेरिएंट की कीमत 1,15,265 रुपये है. TVS Apache RTR 160 4V (Single Disc) की प्राइस 1,17,350 रुपये है. वहीं TVS Apache RTR 160 4V (Rear Disc) 1,20,050 रुपये है.
Hero Xtreme 160R से होगा मुकाबला
TVS Apache RTR 160 4V का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R से है. Xtreme 160R की कीमत 114,660 रुपये से शुरू होती है. इस बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
ये भी पढ़ें
TVS Jupiter 125 ने भारत में दी दस्तक, जानें कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक सबकुछ
Tata की ये कार बनी देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV, मारुति की विटारा ब्रेजा को छोड़ा पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI