TVS Raider Super Squad Edition: मार्वल सुपरहीरो वाले लुक के साथ, टीवीएस ने लॉन्च कर दिया रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन
TVS Raider Super Squad Edition Rivals: टीवीएस के सुपर स्क्वाड एडिशन से मुकाबला करने वाली बाइक्स होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक, कीवे एसआर125 और बजाज पल्सर एनएस125 बाइक शामिल हैं.
TVS Raider Special Variant: भारतीय टू व्हीलर मैनुफैक्चरर टीवीएस मोटर ने आज घरेलू बाजार में रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन के लॉन्च की घोषणा कर दी. रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन एक खास वेरिएंट है, जिसे मार्वल सुपरहीरो की तर्ज पर तैयार किया गया है. इसे दो थीम वेरिएंट मिले हैं- पहला ब्लैक पैंथर और दूसरा आयरन मैन.
टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन कीमत
कंपनी के मुताबिक, इसे जेन जेड ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और अब ब्लैक पैंथर और आयरन मैन एडिशन, ग्राहकों को बाइक के नजदीक लाने में अपनी जबरदस्त भूमिका निभा सकते हैं. टीवीएस रेडर के नए सुपर स्क्वाड एडिशन की कीमत रु 98,919 एक्स-शोरूम है. ये बाइक कंपनी के देश भर में मौजूद सभी टचप्वाइंट पर उपलब्ध होगी.
टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन डिजाइन
कंपनी ने अपनी इस बाइक को 2021 में लॉन्च किया गया था. अगर इसके डिजाइन की बात करें तो, इसमें स्पोर्टी डिजाइन और डीआरएल के साथ अग्रेसिव दिखने वाले एलईडी हेडलैंप मौजूद हैं. इसके इसमें स्प्लिट सीट के साथ, मस्कुलर फ्यूल टैंक और बैक साइड में एलईडी टेल लैंप दी गयी है. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. सस्पेंशन की बात करें तो, अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और पिछले पहिये के लिए मोनो-शॉक, साथ ही फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.
टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन इंजन
इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 124.8 cc, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मौजूद है, जो 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसकी फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 10 लीटर की है. अगर इसके डाइमेंशन की बात करें तो, लंबाई 2,070 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1,028 mm है और इसका व्हीलबेस 1,326 mm का है.
इनसे होगी टक्कर
टीवीएस के सुपर स्क्वाड एडिशन से मुकाबला करने वाली बाइक्स होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक, कीवे एसआर125 और बजाज पल्सर एनएस125 बाइक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Ather 450X Launched: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एथर एनर्जी का धमाका, तीन नए वेरिएंट की हुई एंट्री