टीवीएस कंपनी ने मंगलवार को अपनी दो बाइक्स अपाचे आरटीआर 200 4V और अपाचे आरटीआर 160 4V लॉन्च की. दोनों ही बाइक में BS6 नॉर्म्स के अनुसार इंजन के साथ कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. टीवीएस कंपनी अपाचे आरटीआर 200 4V सीरीज को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारेगी.


ये रहेगा कलर ऑप्शन-


बताया जा रहा है कि कंपनी ग्लॉस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आरटीआर 200 4V सीरीज को बाजार में उतारेगी. वहीं आरटीआर 160 4V सीरीज में तीन कलर ऑप्शन होंगे. आरटीआर 160 4V सीरीज रेसिंग रेड, मेटालिक ब्लू और काइनेटिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी.


ये हैं बाइक्स की खूबियां-


दोनों बाइक्स में BS6 कंप्लायंट इंजन के अलावा एलइडी हेडलैंप दिया गया है. साथ ही नए डिजाइन के साथ पोजिशन लैंप्स दिए गए हैं. दोनों बाइक्स में ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) राइडिंग मोड भी दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह बाइक राइडर्स को कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देगा. साथ ही अपाचे आरटीआर 160 4V में BS6 कंप्लायंट 159.7cc का सिंगल सिलिंडर और एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 16.02 PS का पावर और 14.12Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल सिलिंडर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा. साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी हैं. कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 20.5PS का पावर और 16.80Nm पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. टीवीएस कंपनी के सभी डीलरशिप्स में इन बाइक्स की बुकिंग चालू हो गई है.


क्या है बाइक्स की कीमत-


आपको बता दें कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V ड्रम और डिस्क दो वेरियंट्स में है. इसके डिस्क वेरियंट की कीमत 1.03 लाख रुपये है. वहीं इसके ड्रम वेरियंट की एक्स-शोरूम प्राइस 99,950 रुपये है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V की एक्स-शोरूम प्राइस 1.24 लाख रुपये है. इस सीरीज में कंपनी ने RT-Fi फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है. जोकि पुराने BS4 वर्जन के मुकाबले करीब 3,000 रुपये महंगा है. इसके ड्रम वेरियंट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी भी दी गई है. जो पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 8,000 रुपये महंगी है.


ये भी पढ़ें-


टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी का नाम 'ग्रेविटास', जानें- ओमेगा ढांचे पर किया है विकसित


मारुति सुजुकी आल्टो ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिक्री 38 लाख के पार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI