Upcoming Electric Scooter: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर आई-क्यूब की डिमांड को देखते हुए, घरेलू बाजार में जल्द ही अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी का अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस जुपिटर ही हो सकता है. कंपनी ने इस स्कूटर के लिए हाल ही में पेटेंट किया है.
डिजाइन
टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो, कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर तैयार कर रही है और जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट, फ्लैट फुटबोर्ड, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, अलॉय व्हील्स, सिग्नेचर कम्यूटर स्कूटर स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे सिंगल-पीस सैडल, पिलर के लिए ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और हैंडलबार पर हेडलैंप क्लस्टर्स भी दिए जा सकते हैं.
पावर पैक
टीवीएस के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर-पैक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि इसकी बैटरी रेंज भी i-क्यूब के समान ही रखी जा सकती है. कंपनी अपने i-क्यूब में 2.25kWh बैटरी पैक देती है, जो 3kW की पावर और 140Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है.
संभावित फीचर्स
टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ-साथ बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है. वहीं सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग देखने को मिल सकता है. मौजूद टीवीएस जुपिटर पेट्रोल मॉडल अपने जबरदस्त माइलेज की वजह से ग्राहकों के पसंदीदा स्कूटरों में से एक है.
संभावित कीमत
टीवीएस के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्चिंग के समय ही दी जाएगी. लेकिन जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है.
एक्टिवा इलेक्ट्रिक से होगा
टीवीएस के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला, अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा. जिसकी लॉन्चिंग कंपनी अगस्त 2023 के आसपास कर सकती है. कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन इसे 1.10 लाख रूपये की कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Motion Sickness Avoiding Tips: सफर करते समय आपको भी होती हैं उल्टियां, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI